उदयपुर। संगिनी मैन उदयपुर ने मेवाड़ मारवाड़ रीजन के सानिध्य में जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन का 44 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया। रीजन चेयरमैन अनिल नाहर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नाहर ने फेडरेशन सेवा सप्ताह के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की जानकारियां भी दी।आठ दिवसीय फेडरेशन सेवा सप्ताह के अवसर पर संगिनी मैन की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरोज बोलिया द्वारा एक लाख रुपये पक्षी शाला के निर्माण हेतु मेवाड़ रीजन को सहायता राशि भेंट की साथ ही वृद्धजनों के उपयोग हेतु चार स्टिक भी आयड़ जैन तीर्थ को भेंट की। संगिनी मैन ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती शांता जी बोर्दिया द्वारा वृद्धजनों / रोगियों के उपयोग हेतु एक व्हील चेयर आयड़ जैन तीर्थ पर भेंट की गई। संगिनी मैन उदयपुर की अध्यक्ष डॉ प्रमिला जैन ने बताया की फेडरेशन स्थापना दिवस के अवसर पर संगिनी मैन उदयपुर ग्रुप द्वारा कुल एक लाख ग्यारह हजार रुपए का सेवा कार्य किया गया। डॉ प्रमिला जैन,मंजु सरुपरिया,डॉ शिखा लोढ़ा,नमिता मेहता,मंजु भाणावत,चंद्रकांता मेहता द्वारा महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में रीजन के बोर्ड मेम्बर्स, जॉन कोऑर्डिनेटर्स, कमेटी चेयरमैन, जेएसजी एवं संगिनी ग्रुप के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।