Saturday, September 21, 2024

जे एस जी हेरिटेज सिटी की चार दिवसीय यात्रा सम्पन्न

जयपुर। जे एस जी हेरिटेज सिटी जयपुर की चार यात्रा दिनाँक 11अगस्त से 15 अगस्त तक 28 सदस्यों के साथ ग्रुप अध्यक्ष नितिन पाटनी और ग्रुप सचिव अरुण पाटनी के कुशल नेतृत्व में निर्विघ्न सम्पन्न हुई। 28 सदस्यों के इस काफ़िले ने दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन से रात्रि 8.30 पर जयपुर – बांद्रा एक्सप्रेस से बड़ोदरा के लिये प्रस्थान किया। संस्थापक अध्यक्ष सुभाष बज,पूर्व अध्यक्ष मुकेश कसलीवाल एवं शान्ति काला ने हरी झण्डी दिखाकर मंगल शुभकामनाओं के साथ सभी यात्रियों को माला पहनाकर रवाना किया। बड़ौदा में बस के माध्यम से कुछ ही दूरी पर स्थित ओमकार श्वेताबर जैन मंदिर के दर्शन कर Unity of रिसोर्ट पहुंचे। यहाँ से सभी केवड़िया पहुंचे।नर्मदा नदी के किनारे पर बनी सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की इस 180 मीटर लम्बी गगनचुम्बी विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा को देखकर सब आश्चर्य चकित रह गये।इतने खूबसूरत दृश्य को अपने-अपने कैमरे में क़ैद कर शाम को लेजर शो का और बटरफ्लाई गार्डन एवं ग्लो गार्डन का आनन्द लेने के बाद निरवाना होटल में शाम का भोजन करने के पश्चात् सभी लोग रात्रि विश्राम के लिये अपने रिसोर्ट पहुंचे। सुबह 13 तारीख को जंगल सफारी के लिये गये। यहाँ विविध प्रांतों के विचित्र तरह के जानवरों को देखने के बाद हरे रंग की खूबसूरत पत्तों की बार्डर से नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से बनी भूलभुलैया का आनन्द लिया। तत्पश्चात बहुत ही खूबसूरत कैकटस गार्डन के सुन्दर नज़ारे को देखकर वापस रिसोर्ट आये। सभी दम्पत्ती सदस्यों ने शाम को क्रूज में भरपूर मस्ती और डांस किये। क्रूज में डिनर कर सभी रिसोर्ट पहुंचे। रात्रि विश्राम कर अगले दिन सुबह 14 तारीख को सभी ने स्विइमिंग पूल में डांस के साथ साथ खूब मस्ती की और 10 बजे तक चेक आउट कर सभी ने जैन सिद्ध क्षेत्र पाँवागढ़ के लिये प्रस्थान किया। रास्ते में नर्मदा नदी के डैम पर एन्जॉय करके पाँवागढ़ पहुंचे।वहाँ महावीर दि. जैन मंदिर के दर्शन कर सभी ने भक्तामर पाठ का सस्वर वाचन किया। मंदिर जी में एक दीवार घड़ी भेंट स्वरुप दी गई। जिसके भेंतकर्ता सज्जन एवं सुमन जैन थे। शाम को पाँवागढ़ से सब ने बड़ोदा के लिये प्रस्थान किया। रास्ते में बस में अंताक्षरी एवं हाउजी का आनन्द लेते हुये 9 बजे तक रेल्वे स्टेशन पहुंचे। 10 बजे ट्रैन से रवाना हो कर सुबह जयपुर आ गये। ग्रुप के सचिव अरुण पाटनी ने सभी यात्रियों का व्यवस्था में सहयोग बनाये रखने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। उपाध्यक्ष प्रदीप जैन और सह सचिव डॉ. सुदीप जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य सुनील बाकलीवाल एवं सुरेश अजमेरा का भी यात्रा के दौरान काफ़ी सहयोग रहा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article