कई मरीज़ जाँच करवाकर हुए लाभान्वित
आज़ाद शेरवानी/कोटा। इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ एवं बरथुनिया नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान से गर्भवती महिलाओं और निःसंतानता से ग्रसित 45 महिलाओं की निशुल्क सी बी सी एवं विटामिन बी – 6, बी -12, बी -9 की जाँच करवाई गयी। डॉ निधि बरथुनिया ने बताया कि होमोसिस्टीन की मात्रा बढ़ने से बार बार गर्भपात होने की संभावना बढ़ जाती है। निसंतांता और पी सी ओ डी जैसी बीमारियों में भी होमोसिस्टीन की मात्रा बढ़ जाती है। इसका पता हम ब्लड टेस्ट के माध्यम से लगा सकते हैं। डॉ निधि ने बताया की फलों एवं सब्जियों में जैसे पालक, पत्ता गोभी इत्यादि में बी कॉम्प्लेक्स विटामिन भरपूर होता है, इसलिए हमें इनका सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। इनर व्हील क्लब की सचिव डॉ विजेता, नीता सिंह गौर एवं डॉ सुशीला बरथुनिया, शहनाज़ परवीन ने महिलाओं को फल वितरित किये। क्लब अध्यक्ष श्रीमति अर्चना माथुर उपाध्यक्ष श्रीमति सरिता भूटानी एवं क्लब आई पी पी श्रीमति शिखा अग्रवाल ने शिविर को सफ़ल बनाने पर क्लब की सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।