जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर, महारानी फार्म में 48 दिवसीय भक्तामर पाठ का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम संयोजिका अनीता बड़जात्या, डॉ अनीता वैद, विमला जैन एवं ज्योति जैन के अनुसार सर्वप्रथम णमोकार महामंत्र पाठ के पश्चात मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा, उपाध्यक्ष अरुण शाह, मंत्री राजेश जैन, सदस्य संतोष रावका, पारसमल झांझरी तथा अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात 48 दिन के पुण्यार्जक परिवार संजय नीलम ठोलिया, पवन शोभा सेठी, बसंत अतीव बाकलीवाल, राजेश चैताली बोहरा, संतोष कांता बांस्खो वाले, सुनील जी लता जी सोगानी सारसमल जी पदम जी झांझरी, अशोक विमला पापड़ीवाल, सुनील सोगानी शिल्पी सोगानी, 15 अगस्त 2022 के पुण्यार्जक राजकुमार प्रशांत बाकलीवाल, नेमी चांद काला, अशोक, सुशीला, एचपीसीएल निर्मल, अनिल गदिया, अनिल कल्पना सोनी, विमल एडवोकेट सरोज बाकलीवाल, कमल राजुल बोहरा, धूप इंदु शाह आदि परिवारों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर पाठ का शुभारंभ कराया। युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया की उक्त पाठ प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से रिद्धि सिद्धि मंत्रों दीपकों के साथ किया जाएगा उपरोक्त 48 दिवसीय भक्तामर पाठ गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा।