फागी। व्यापार महासंघ की मांग पर क्षेत्रीय सांसद भागीरथ चौधरी ने व्यापारियों एवं आम जनके हित हेतु सार्वजनिक कार्यों के लिए 20 लाख रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की थी, जिसकी अनुपालना में फागी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल की अगुवाई में व्यापार महासंघ कार्यकारिणी का प्रतिनिधि मंडल सांसद भागीरथ चौधरी के मदनगंज किशनगढ़ स्थित निजी आवास पर पहुंचा, सांसद महोदय को ज्ञापन के द्वारा ज्ञात कराया गया कि मुख्य तिराहा जयपुर भीलवाड़ा रोड पर एवं फागी दूदू रोड पर मुख्य चौराहे पर मेन बाजार में अंधेरा रहता है, जिससे आपराधिक गतिविधियों की संभावना बनी रहती है, इस वजह से यहां पर दोनों जगह हाई मास्क लाइटें , एवं सीसी टीवी कैमरे लगाकर बाजार को वह आम जन को सुरक्षित करने की सख्त जरूरत है, सांसद महोदय अपनी घोषणा के अनुरूप इस विषय पर मंथन करके तुरंत दस लाख रुपए की सहायता राशि की सार्वजनिक कार्यों के लिए घोषणा की, और बताया कि 10 लाख रुपए का उपयोग होने के बाद 10 लाख रुपए की ओर स्वीकृति प्रदान करवा दी जाएगी। सांसद महोदय के द्वारा उक्त घोषणा पर व्यापार महासंघ ने बहुत-बहुत आभार जताया, साथ ही व्यापारियों ने मांग की कि सरमथुरा -फलोदी नेशनल हाईवे वाया चाकसू, फागी, दूदू, सांभर रुट का सुदृढ़ीकरण करवाया जावे ऐसा करने से यह रूट पास हो जाने से आवागमन हेतु लाखों आदमियों को फायदा होगा, जिसकी अनुपालना में सांसद महोदय ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही इसका सर्वे करवा कर काम शुरू करवा दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में फागी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल, महामंत्री अनिल जैन कठमाना, उपाध्यक्ष विष्णु प्रधान, अशोक जैन कागला, सलीम जारोली, गिर्राज झराना, गिर्राज भाकर, रमेश का़टवा, राधेश्याम सोयल, संगठन मंत्री पिंटू शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन कठमाना, सह कोषाध्यक्ष मंगल व्यास, तथा महासंघ के प्रवक्ता राजाबाबू गोधा सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।