अमित गोधा/ब्यावर। महावीर इन्टरनेशल रॉयल द्वारा ब्यावर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में धूप एवं बारिश से बचाव हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्र में छाता (कैनोपी) का वितरण किया गया। कमल जालोरी और संदीप खींचा ने बताया कि बिजयनगर ब्यावर ज़ोन द्वारा प्राप्त छाता एवं संस्था सदस्यों द्वारा स्पॉन्सर छाता का वितरण किया गया। संस्था सदस्य राजेश सुराणा , बाबुलाल आच्छा एवं श्रेणिक बिनायकिया द्वारा कैनोपी को स्पांसर किया गया। शहर के अजमेरी गेट, चांग गेट, ब्रह्मानन्द मार्ग, भानभियान होद, महावीर बाजार में विभिन्न सब्जी एवं फल विक्रेता को केनोपी प्रदान की गई। पदम बिनायकिया एवं कमल पगारिया ने बताया कि संस्था द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण भी किया गया। संस्था ने 108 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ हैं। संस्था द्वारा ब्रह्मानन्द मार्ग स्थित गणेश वाटिका में कार्यक्रम आयोजित कर ध्वज वन्दन एवं संस्था से जुड़े नए सदस्यों के शपथ दिलाने का कार्यक्रम भी रखा गया। संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा ने बताया कि रॉयल ब्यावर द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों की ड्राइंग संस्था द्वारा अपेक्स कार्यालय भेजी गई थी। उसमें से अंजना खत्री की ड्राइंग किड्स वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान एवं रुचिका बुरड़ की ड्राइंग को राष्ट्रीय स्तर पर सांत्वना स्थान प्राप्त किया। यह प्रतिभागियों एवं संस्था सदस्यों के लिए अत्यंत हर्ष की बात हैं। इस अवसर पर अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, योगेंद्र मेहता, दिलीप दक, रोहित मुथा, सुरेंद्र रांका, तेजेस डूंगरवाल , रूपचंद नाहर, नरेन्द्र सुराणा, राहुल बाबेल, प्रदीप मकाना, अमित बाबेल, पुष्पेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र धारीवाल, नवलेश बुरड़ आदि सदस्य उपस्थित थे।