Tuesday, November 26, 2024

‘आई. स्टार्ट हैकथॉन-2023’ एवं ‘कवच- 2023’ में गिट्स विद्यार्थियों का जलवा

उदयपुर। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर (गिट्स) के मेधावी विद्यार्थियों ने भारत सरकार द्वारा आयोजित साईबर सुरक्षा हैकथॉन ‘कवच- 2023’ एवं राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ‘आई. स्टार्ट हैकथॉन-2023’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड़ ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि हैकथॉन भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो दैनिक जीवन की समस्याओं के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी तंत्र के समस्याओं का नवाचार के माध्यम से सस्ता एवं सुलभ समाधान प्रदान करता है। इसी के तहत राजस्थान सरकार द्वारा संचालित आई. स्टार्ट आइडियाथॉन सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर में आयोजित किया गया जिसमें सम्भाग के प्रमुख महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की भागीदारी में गिट्स छात्र हर्षित बोराना, चार्वी बापना, पार्थ शर्मा, शिवम् मिश्रा और नितिन पुरोहित ने अपने नवाचार आइडिया के माध्यम से 50 हजार का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने दावा किया कि छात्रों द्वारा बनाया गया यह प्रोजेक्ट उदयपुर की झीलों में जलकुम्भी एवं प्लास्टिक कचरे की सफाई कम से कम लागत में करेगा।
इसी तरह, भारत सरकार के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् नई दिल्ली, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो तथा भारतीय साईबर अपराध समन्वय ग्रेड के संयुक्त तत्वाधान में ग्रेटर नोयडा स्थित इन्जिनियरिंग कॉलेज जी.एल. बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मेनेजमेंट में ‘कवच 2023’ साईबर सुरक्षा हैकथॉन में पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब व राजस्थान आदि प्रदेशों की टीमों ने भागीदारी निभाई। जिसमें गिट्स के रिषभ डांगी, मयंक पालीवाल, सुजल सोनी, विशाल सिंह, शालीनी जोशी एवं दिव्यांशी श्रीमाली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 1 लाख 20 हजार का पुरस्कार प्राप्त किया। इसी स्पर्धा में विद्यार्थी कुशल शर्मा, आदित्य कुमार, जानवी कुमावत, भव्यराज सिंह, मुग्ध माथुर एवं रिंकु कुमार राव ने पुलिस ट्रेसिंग डिवाईस बनाकर द्वितीय स्थान पाया। बता दें, यह प्रोजेक्ट पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान उनको ट्रेस करने में मदद करेगा। सभी विद्यार्थियों की अपूर्व सफलता पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड सहित पूरे गिट्स परिवार ने बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
रिपोर्ट/फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article