Sunday, September 22, 2024

रविंद्र मंच की 60 वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति के तराने गुंजे

जयपुर। रविन्द मंच की 60 वी वर्षगाँठ हिरक जयंती उत्सव मे देश के विख्यात गज़ल गायक मौहम्मद वकील ने देशभक्ति व गजलों की प्रस्तुतियां से आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर देश भक्ति का जज्बा जगाया।
हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए,
भारत हम को जान से प्यारा है,
वतन पे जो फिदा होगा, दीवार उठना तो हर युग की सियासत, हे सुफी मे आया तेरे दर पर दीवाना, छाप तिलक सब छीनी, दमां दम मस्त कलंदर, गज़ल वो चांदनी सा बदन, जेसी गजलों व देश भक्ति गीतो की शानदार प्रस्तुति से दर्शको की खूब वहा वाही लूटी। इस कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति मौहम्मद वकील के युवा पुत्रो की जोड़ी मौहम्मद नजमुल व मौहम्मद अजमल ने देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी मे मिल जावा व चक दे इंडिया जेसे गीतो से दर्शको को अपने गायन प्रतिभा से प्रभावित किया। वकील के साथ वायलिन पर गुलज़ार हुसैन, किबोर्ड पर रेहबर हुसैन, तबले पर नरेन्द्र सिंह, ओकटोपेड पर फरीद दीवाना व ढोलक पर सरफराज वारसी ने शानदार संगत की। शो के एंकर प्रणय भारद्वाज जी थे। मौहम्मद वकील को अभी हाल ही में इंडियन एम्बेसी बिर्मिंघम (यू के) मे सम्मानित किया गया। साथ ही मस्कट ओमान मे प्राइड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से नवाजा गया है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article