Monday, November 11, 2024

फागी में आर्यिका श्रुतमती माताजी 76वाँ जन्मदिवस मनाया

फागी। कस्बे के पार्श्वनाथ जैन मंदिर में आर्यिका श्रुतमति माताजी आर्यिका सुबोधमति माताजी धर्म की भव्य प्रवाहना बढा रही है, जैन महासभा के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि आचार्य 108 श्री धर्म सागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या परम पूज्य आर्यिका 105 श्री श्रुतमति माताजी का 15 अगस्त 2023 को 76वाँ जन्मोत्सव पूज्या आर्यिका 105 श्री सुबोध मति माताजी सानिध्य मे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अनिल जैन कठमाणा ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ उस दिन कोलकाता में पुज्या आर्यिका श्रुत मति माताजी का जन्म हुआ था। जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रातः काल 6:00 बजे से ही श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर अग्रवाल सेवा सदन में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में श्री आदिनाथ भगवान का भव्य पंचामृत अभिषेक एवं शांति धारा की गई उसके पश्चात सूरजमल जी बाबा जी द्वारा रचित श्री णमोकार पैतीसी मंडल विधान पूजन प्रारंभ हुआ जिसमें 76 श्रद्धालुओं ने विधानमंडल पर 177 श्रीफलों के अर्घ्य चढ़ाये। उसके पश्चात परम पूज्य माताजी की जन्म जयंती महोत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत पूज्य आर्यिका श्रुतमति माताजी की अष्ट द्रव्यो से पूजन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, वस्त्र भेंट, विनयांजलि,माता जी का प्रवचन एवं प्रश्न मंच और महाआरती आदि कार्यक्रम बहुत भव्यता के साथ संपन्न हुए, अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय समाज के अलावा बाहर से विभिन्न स्थानों से आये भक्त जनों ने कार्यक्रम में शिरकत की एवं पूज्य माता जी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया । सभी कार्यक्रम पंडित श्री सुरेश जी शास्त्री निवाई वालों के द्वारा विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा संपन्न करवाएं गये।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवाई, चौरू ,चकवाडा जयपुर ,आदि विभिन्न स्थान से श्रद्धालु गण पधारे। इस अवसर पर बाहर से पधारने वाले सभी आगंतुक गणों एवं विधान में बैठने वाले सभी महानुभावों के सुबह के वात्सल्य भोज की व्यवस्था धर्मशाला में रखी गई । शाम को 76 दीपकों से गुरु मां की मंगल आरती की गई उसके पश्चात भक्तजनों ने गुरु मां के चरणों में भजनों के माध्यम से अपनी विनयांजली प्रस्तुत की। इस प्रकार कल का यह 76वां जन्म दिवस का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से विभिन्न आयोजनों के साथ संपन्न हुआ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article