Monday, September 23, 2024

देश रंगीला रंगीला, जैन सोशल ग्रुप अरिहंत द्वारा भव्य आयोजन

जयपुर। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत के द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2023 मंगलवार स्वतंत्रता दिवस पर अरिहंत ग्रुप के पर्ल हाउस द्वारा इंद्रलोक सभागार भट्ठारक जी की नसिया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम स्वाधीनता दिवस पर झंडारोहणकर्ता फेडरेशन के संयुक्त सचिव डॉ राजीव जैन रहे, ध्वज के समक्ष राष्ट्रगान गाया गया इसके पश्चात अरिहंत ग्रुप द्वारा ग्राउंड में तिरंगे के साथ पैदल मार्च किया गया। शाम को दीप प्रज्ज्वलन एवं पर्ल हाउस की महिलाओं द्वारा मंगलाचरण के साथ में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वॉइस ऑफ जेएसजी सेमीफाइनल जैन सोशल ग्रुप अरिहंत एवं जैन सोशल ग्रुप जनक द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया गया इसके मुख्य समन्वयक डॉ राजीव जैन एवं मुख्य संयोजक पवन जैन पांड्या व सुदेश गोदीका रहे संपूर्ण कार्यक्रम अरिहंत ग्रुप के अध्यक्ष राजकुमार -पायल सोगानी की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि कुलराज मीणा, आर ए एस एम डी जयपुर डेयरी, नॉर्दर्न रीजन के संस्थापक राकेश जैन फेडरेशन चेयरमैन महेंद्र सिंघवी सचिव सिद्धार्थ जैन, इलेक्ट चेयरमैन एवं संस्थापक अध्यक्ष जेएसजी अरिहंत के राजीव पाटनी एवं सभी पदाधिकारी, राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चंद जैन, महामंत्री मनीष वैद, राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं महामंत्री विनोद कोटखावदा एवं कई ग्रुप्स के अध्यक्ष मंत्री एव प्रतियोगियों के परिवार जन उपस्थित रहे। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत के सचिव कमलेश चांदवाड कार्यक्रम की सफलता के लिए कोऑर्डिनेटर टीम पर्ल हाउस और संपूर्ण कार्यकारिणी कार्यकारिणी सदस्य एवं उपस्थिति रहे सभी दंपत्ति सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article