Saturday, November 23, 2024

जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम ने महाकाल मंदिर स्थित गौशाला में मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम उदयपुर ने गौ सेवा के स्वतंत्रता दिवस मनाया। संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र हरकावत ने बताया कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में व फेडरेशन सेवा सप्ताह के अंतर्गत सेवा कार्य की कड़ी में ग्रुप द्वारा महाकाल मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में 125 गौ माताओ को 125 kg गुड़ लापसी व हरे चारे का भोग लगा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया । ग्रुप अध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि कार्यक्रम मंगलवार 15 अगस्त प्रातः 10.15 बजे रखा गया जिससे कि विभिन्न संस्थाओं और विद्यालयों में ध्वजारोहण के पश्चात ग्रुप परिवार के सदस्य समय पर पहुँच कर इस पावन दिन पर गौ सेवा का लाभ ले सके। ग्रुप सचिव सुमित खाब्या ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मुकेश चपलोत, आशीष रत्नावत, उपाध्यक्ष तनुजय जैन, सहसचिव लोकेश जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, पी.आर.ओ एडमिन हेमेन्द्र जैन, पी.आर.ओ ग्रीटिंग्स हेमन्त सिसोदिया, गीतेश जैन, कल्पेश जैन, पंकज सुराणा राहुल अखावत, आशीष मेहता, नितिन कोठारी, आशीष किकावत, प्रवीण कुर्दिया, दिलीप मेहता, भरत भोरावत, कपिल जैन, गौरव शाह, मनीषा जैन, किरण जैन, शीतल जैन, खुशबू सुराणा, पूनम जैन, नीलम जैन, वर्षा मेहता, नीता जैन, सोनल कोठारी, प्रियंका मेहता, खुशबू शाह व बच्चों आदि की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम पश्चात महाकाल मंदिर के दर्शन कर महाकाल संचालन मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article