एक मनुष्य का जीवन सिर्फ खुद के लिए नहीं बल्कि सर्व समुदाय लिए होता है: महारानी कविता सिंह
राजेश जैन रागी, रत्नेश जैन बकस्वाहा/खजुराहो। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र स्वर्णोदय तीर्थ खजुराहो की पावन धरा पर मातृशक्ति की उपस्थिति में महिला अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें खजुराहो सहित कई दूर – दराज नगर व शहरों से आईं मातृशक्ति के द्वारा इस अधिवेशन में भाग लेकर अपने-अपने विचारों से सभी को अभिभूत किया। खजुराहो की पुण्य धरा में संतशिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज की शिष्या आर्यिका श्री तपोमति माताजी ससंघ तथा आर्यिका श्री गुणमति माताजी ससंघ के सानिध्य में 77 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सुबह भगवान शांतिनाथ स्वामी के अभिषेक उपराँत उन लाखों करोड़ों शहीदों जिसमें मनुष्य के साथ साथ लाखों की संख्या में पशुओं ने भी देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उनको याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु शांतिधारा तथा शान्ति बिधान किया गया, तदुपरांत पूज्य आर्यिकाश्री ससंघ के सानिध्य में ध्वजारोहण किया गया। खजुराहो समिति के शांती कुमार ने बताया कि दोपहर की बेला में आयोजित महिला अधिवेशन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महारानी साहिबा व नगर परिषद खजुराहो की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति कविता सिंह ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वयं के लिए तो दुनिया जीती है लेकिन मनुष्य का जीवन तभी सार्थक है जब वह दूसरों के लिए जी कर देखें, वही आपने बच्चों के लिए कहा कि हमें यह जानने की आवश्यकता है कि बातों से नहीं बल्कि कर्मों से संस्कार मिलते हैं इसलिए हमें बच्चों को संस्कारित करने के लिए स्वयं में भी सुधार लाने होंगे क्योंकि बच्चे जो देखते हैं वही करते है। महिला अधिवेशन के माध्यम से कार्यक्रम में श्रीमति हीरामणि जैन भोपाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमति साधना जैन भोपाल, श्रीमति अलका जैन इंदौर, श्रीमति संध्या जैन जबलपुर, श्रीमति शिल्पी जैन, डॉ राजुल जैन सागर, आदरणीय विद्या दीदी,नीरजा दीदी ब्रह्मकुमारी आश्रम, श्रीमति मयंका गौतम भाजपा नेत्री, डॉ श्रीमति कविता सिंह बुंदेला, श्रीमति निधि सिंह अध्यक्ष युवा महिला कर्तव्य सेवा संगठन, श्रीमति किरन सिंह चंदेल (भाजपा महिला मोर्चा प्रभारी) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की एवं सभी ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में आर्यिका श्री तपोमति माता जी ने उपस्थित भारी बड़ी संख्या में मातृशक्ति व जन समुदाय को शब्दसिंचित किया एवं स्वतंत्रता दिवस पर सभी को राष्ट्रभक्ति की शिक्षा देते हुए महिला अधिवेशन में आई सभी महिलाओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर अतिथि मातृशक्ति का सम्मान सभी अतिथियों का स्वागत अरिहंत महिला मंडल खजुराहो, राजनगर, बमीठा, चंद्रनगर, छतरपुर ने किया, कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति सरोज जैन, श्रीमति अलका जैन, श्रीमति शिल्पी जैन खजुराहो द्वारा किया गया।