अद्भुत व सुन्दर लाल किला प्राचीर प्रतिकृति पर आचार्य विवेक सागर महाराज ने दिये मार्मिक उद्बोधन
अनिल पाटनी/अजमेर। श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के तत्वावधान एवं आचार्य विवेक सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में पंचायत छोटा धड़ा नसियां में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक बन्धुओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण समिति अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल एवं धर्मध्वजारोहण पंचायत अध्यक्ष दिनेश पाटनी द्वारा किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान का संगान किया गया।
भारत देश में अनेको धर्म मत परंपराओं सम्प्रदायो के लोग एक साथ रहते हैं प्रेम से: आचार्य विवेक सागर
लाल किले की प्राचीर प्रतिकृति पर आचार्य विवेक सागर महाराज के मार्मिक उद्बोधन में कहा भारत एक ऐसा देश है जहां अनेको धर्म मत परंपराओं सम्प्रदायो के लोग एक साथ प्रेम से रहते है हर प्रांत की अपनी अपनी भाषा परम्परा व पद्धतिया है स्वतंत्र होने पर सारी सुविधाएं निश्चित कर धर्म निरपेक्ष राज्य की स्थापना की गई यह नहीं कि धर्म को देश राष्ट्र या शासन प्रशासन नहीं मानता बल्कि सभी धर्मों पर शासन समान अधिकार आदर सम्मान देता है,हमे देश के प्रति सदैव समर्पित रहना चाहिए। मंगल कलश स्थापनाकर्ता राजकुमार सोगानी,प्रसन्न बड़जात्या,ललित – उषा गोधा,सुन्दर लाल किला की प्राचीर प्रतिकृति बनाने के मुख्य सहयोगी अजय सेठी, मंडप उद्घाटनकर्ता सुनील ढिलवारी परिवार, बन्दी भाईयों को वस्त्र भेंटकर्ता राजीव निराला परिवार, श्री ज्ञानोदय तीर्थ गौशाला को उत्कृष्टता प्रदान करने में गौशाला प्रभारी वीरेंद्र जैन बढा़री (टोनी भाई) व समारोह की सम्पूर्ण सुन्दर व्यवस्था करने वाली टीम के ललित पाण्डया, गौरव लुहाड़िया, लोकेश ढिलवारी, सुनील जैन आदि का समिति के अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, विनय पाटनी आदि ने माला, साफा पहनाकर पहनाकर स्वागत किया। सुन्दर मंच संचालन नरेन्द्र गोधा, लोकेश ढिलवारी ने किया। प्रात समारोह समापन पश्चात सुशील कुमार – दीपक बाकलीवाल परिवार द्वारा सभी को अल्पाहार दिया गया।
एक शाम देश भक्ति के नाम
श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति अजमेर के तत्वावधान में देश भक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत 15 अगस्त 2023 की संध्याकाल में “आदिनाथ निलय” पंचायत छोटा धडा़ नसियां अजमेर में एक शाम देश भक्ति के नाम… के अन्तर्गत अजमेर सेंट्रल जेल के बंदी भाईयों द्वारा स्थापित “द जेल आर्केस्ट्रा बैण्ड” द्वारा जैन भजन व देश भक्ति गीत की अद्वितीय व आनंद से सराबोर प्रस्तुत दी। पदम चन्द सोगानी ने बताया कुमारी परी सेठी ने देश भक्ति गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुकेश जैन, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजस्थान कर बोर्ड व “द जेल आर्केस्ट्रा बैण्ड” के कलाकारों को सम्मान स्वरूप उपस्थित अजमेर सेंट्रल जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल (माहेश्वरी) का समिति अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, राजेश जैन गदिया, लीला बाकलीवाल आदि ने अभिनन्दन पत्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, राजेन्द्र पाटनी, विनय पाटनी, नितिन दोसी, ललित पाण्डया, गौरव लुहाड़िया, मनोज गोधा, नीरज पाटनी, चिंटू गोधा, राजेश दोसी, सुमनेश दोसी, मनीष अजमेरा, रिपेन्द कासलीवाल, अनिल पाटनी, भरत बड़जात्या, बंटी गदिया आदि मौजूद थे।