जयपुर। श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद द्वारा संचालित श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, महावीर पब्लिक स्कूल, श्री महावीर कॉलेज एवं श्री पद्मावती जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधिपति श्री समीर जैन रहे। शिक्षा परिषद के अध्यक्ष श्री उमराव मल संघी, संरक्षक श्री अशोक जैन नेता, मानद् मंत्री श्री सुनील बख्शी, उपाध्यक्ष श्री मुकुल कटारिया, श्री सुरेंद्र कुमार पांडया, संयुक्त सचिव श्री कमल बाबू जैन, कोषाध्यक्ष श्री महेश जी काला, कार्यकारिणी सदस्य श्री रुपिन क श्री मनीष बैद, श्री राजेंद्र बिलाला, श्री विनोद जैन कोटखावदा, श्री महावीर कॉलेज के कन्वीनर श्री प्रमोद पाटनी, श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय के कन्वीनर श्री पी. सी. छाबड़ा एवं महावीर स्कूल के कन्वीनर श्री सु ठोलिया ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष श्री सुधांशु कासलीवाल, राजस्थान युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन “लाला” आदि सम्माननीय अतिथिगण मौजूद थे। श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के मानद् मंत्री श्री सुनील बख्शी ने अपने स्वागतोद्वार में अतिथियों क स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधिपति श्री समीर जैन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए ध्वजारोहण किया एवं आसमान में तिरंगामय गुब्बारे छोड़े। संस्था अध्यक्ष श्री संघ ने अपने उद्बोधन में युवा पीढ़ी से भारत के निर्माण हेतु आगे आने का आह्वान किया। श्री महावीर दिगम्बर जैन माध्यमिक विद्यालय, महावीर पब्लिक स्कूल, श्री महावीर कॉलेज एवं श्री पद्मावती जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति नृत्य एवं गीत की प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने आशीर्वचन में सभी स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने का एवं कामयाबी के शिखर पर चढ़ने का आशीर्वाद दिया एवं शैक्षिक, सह-शैक्षिक एवं खेल कूद की गतिविधियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पारितोषिक प्रदान किये गए। उन्हों विद्यार्थियों,अध्यापकों एवं मैनेजमेंट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समारोह के अंत में श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय की आचार्या श्रीमती रेनू गोस्वामी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।