Monday, September 23, 2024

कविता कैंसर केयर सेंटर जयपुर मे बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

कैपिटल ग्रुप अध्यक्ष अनिल रावका ने जन्मदिन पर बच्चो को बांटे गिफ्ट व मिठाई

जयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप कैपिटल, जयपुर द्वारा जैन सोश्यल ग्रुप इंट. “फेडरेशन के आश्रय सेवा सप्ताह” वस्वतंत्रता दिवस पर कविता कैंसर केयर सेंटर श्योपुर, प्रताप नगर, टोंक रोड जयपुर पर कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मनाया। देश की आजादी के अमृत महोत्सव का 77 वां स्वतंत्रता दिवस जैन सोश्यल ग्रुप कैपिटल जयपुर द्वारा सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को मिठाईयां व फल फ्रूट वितरित कर सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर उन्हें बिस्किट व मास्क भी भेंट किये गए। समारोह में मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार -राजमती रावका ( ग्रुप अध्यक्ष अनिल प्रेमा रावंका के माता पिता) ने झंडारोहण किया।
कार्यक्रम मे ग्रुप संस्थापक अध्यक्ष सुभाष-शकुंतला पांडया, नॉर्दन रीजन उपाध्यक्ष नरेश-आशा रावंका, पूर्व अध्यक्ष सुधीर गंगवाल, नवीन जैन उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडया, सचिव प्रमोद-सुनीता जैन, कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष जैन, कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सुनीता काला, सुधीर अलका गोधा, लोकेश निधि पांडया, शान्ति बीना पाटनी, राज कुमार संतोष काला, सुशील प्रियंका जैन, राज कुमार स्नेह लता जैन, विनोद जैन व ग्रुप सदस्य प्रेम चंद लक्ष्मी सौगानी, राकेश शर्मिला पापडीवाल, विद्या कासलीवाल, संजय बैनाड़ा व ग्रुप सदस्यों के परिजनो व बच्चों ने उपस्थित होकर कैंसर केयर सेंटर के संचालक सदस्यो, अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवं सेंटर मे वासितो के साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत गाया गया एवं देश भक्ति तराने गाकर सम्पूर्ण माहौल को देश भक्ती मय कर दिया! इस अवसर पर समाचार पत्र शाबाश इंडिया के संपादक राकेश गोदिका समाज सेवी देवेन्द्र जैन निमोडिया, चेतन जैन निमोडिया व राकेश संघी ने भी अपनी गौरवमयी उपस्थिति दी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article