Sunday, September 22, 2024

एंबीशन किड्स एकेडमी में स्वाधीनता दिवस मनाया

जयपुर। देश की स्वतंत्रता के 76 वर्ष पूर्ण होने पर एंबीशन किड्स एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा 77वां स्वाधीनता दिवस मनाया। स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को एक अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालिका सुनीता गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धारण कर उनके व्यक्तित्व का विश्लेषण किया तथा उन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए क्या योगदान दिया, इसका विस्तृत सजीव प्रस्तुतीकरण किया। इनमें झांसी की रानी – लक्ष्मीबाई, एनी बेसेंट, इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, डॉ राजेंद्र प्रसाद, रविंद्र नाथ टैगोर, सरोजिनी नायडू, महात्मा गांधी, विवेकानन्द शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस आदि के व्यक्तित्व का वर्णन कर इन स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि प्रेषित की। इसके अतिरिक्त प्रतिभा पाटिल, डॉक्टर अब्दुल कलाम, कल्पना चावला के व्यक्तित्व के बारे में भी प्रस्तुति दी। इसके पश्चात् स्वतंत्रता दिवस समारोह के दूसरे चरण में एम्बीशन किड्स ने विभिन्न फिल्मी गीतों पर प्रस्तुति दी, जिसमें देश रंगीला -रंगीला, ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा ऑख में भर लो पानी, सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा, अपनी आजादी को हम इत्यादि गीत शामिल थे। इससे पूर्व एम्बीशन किड्स में ध्वजारोहण – संस्था के चेयरमेन – अर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ. एम एल जैन “मणि” एवं डॉ. शान्ति जैन “मणि” के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. “मणि” ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के वर्षों के संघर्ष के बाद हमने आजादी हासिल की थी तथा आज एंबीशन किड्स के विद्यार्थियों ने उनके व्यक्तित्व का संजीव प्रस्तुतीकरण करके हम सबको भाव विभोर कर दिया है। मैं सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि एंबीशन किड्स में लगातार दूसरे वर्ष हमारे यहां के विद्यार्थी ने बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में “ए ग्रेड” प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इसी खुशी में एम्बीशन परिवार द्वारा पारितोषित रूप में छात्र युगांक शर्मा को नकद राशि प्रदान की गई। अन्तत: उन्होंने सभी बच्चों को मोटिवेट किया। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या डॉ अलका जैन ने बच्चों को उपहार दिए एवं संस्था निदेशक डां मनीष जैन ने लड्डू वितरित किये और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article