जिसमे जीवन में कुछ नियमों के द्वारा जीवन को सरल, सात्विक और समकित करने का संदेश दिया
जयपुर। अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान (राजस्थान प्रांत) द्वारा श्रमण अमृत महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया। प्रदेश की विभिन्न जैन पाठशालाओं के छोटे छोटे बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और बहुत ही सराहनीय प्रस्तुतियां दीं। इसी क्रम में 10 बी स्कीम जैन पाठशाला के नन्हे बच्चों ने भी अत्यंत सुंदर और आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसके द्वारा उन्होंने अपने जीवन में कुछ नियमों के द्वारा जीवन को सरल, सात्विक और समकित करने का संदेश दिया। इस नृत्य नाटिका में कियारा जैन सुपुत्री नीतू जैन, पनवी जैन सुपुत्री रुचिका जैन, कविशा जैन सुपुत्री मेघा जैन, आरव जैन सुपुत्र रेखा जैन, और पूनम जैन की सुपुत्री अनुश्री जैन एवम सुपुत्र सर्वज्ञ जैन ने भाग लिया। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर 10 बी के अध्यक्ष निहाल जैन अधिवक्ता, मंत्री जीतेंद्र जैन मंत्री, संयुक्त एवम प्रचार प्रसार मंत्री जीवन कुमार जैन कोषाध्यक्ष रोशन जैन, अतिन जैन, श्रीमती रेखा जैन द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन कर कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया।