Saturday, September 21, 2024

क्या डायबिटीज़ होने से पहले कोई लक्षण होते हैं जिन्हें नियंत्रित कर के बीमारी को रोका जा सकता है?

मेरे को (रोगी) पिछले 22 साल से डायबिटीज हैं शुरू में मेरे सिर पर कुछ दाने हुये थे पर एक डॉक्टर ने मुझे कुछ गोलियां दी और दाने सही हो गये।मेरे को बहुत थकान होने लगीं। भूख बहुत जल्दी और ज्यादा लगने लगीं प्यास भी बहुत लगती थीं रात को बार बार पेशाब आता था। एक बार मेरे पैर में एक चोट लगी कई महीनों तक चोट ठीक नहीं हुई तो मेरे को एक कैमिस्ट ने बोला कि आप शुगर चेक करवा लो। मैने जब शुगर चेक करवाई तो बहुत ज्यादा निकली बस वही से मेरा शुगर का इलाज चालू हो गया। मैंने बहुत बड़े बड़े नामी डॉक्टरों को दिखाया, पर दवाई बंद नही की बल्कि सुबह घूमने का आदत डाल ली।जब किसी को शुगर बीमारी हो जाये तो उसको किसी भी हाल में डॉक्टर द्वारा दी जा रही दवाई कभी बंद नही करनी चाहिए। ये बीमारी मरते दम तक खत्म नहीं होती। इसलिये कभी किसी भी बहकावे में ना आये। अपनी दिनचर्या को नियमित करने और खाने पीने की आदतों में परहेज करने की आवश्कता होती हैं। टाइप 2 यानी ज्यादा शुगर के मरीज चीनी और मीठी खाने की चीजों से बचें।

डाॅ. पीयूष त्रिवेदी, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article