Saturday, September 21, 2024

त्रिवेणी नगर के यात्रियों ने अतिशय क्षेत्र गोलाकोट में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया

जयपुर/गोलाकोट। धर्म नगरी जयपुर से त्रिवेणी नगर जैन समाज के यात्रियों के दल ने यात्रा के तहत मंगलवार को दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गोलाकोट में शांति धारा व 108 कलशों से अभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की । ततपश्चात स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया । शैलेन्द्र जैन ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री लादूराम जी लुहाड़िया की पुत्रवधू श्रीमती शकुंतला देवी लुहाड़िया पत्नि स्वर्गीय श्री इंद्रजीत सिंह जी लुहाडिया का जन्मदिन 15 अगस्त सन 1947 को हुआ था आपका जन्मदिन गोलाकोट में बहुत ही धूमधाम से मनाया। जय हिंद जय भारत के नारे लगे व सभी ने स्वतंत्रता दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी । ततपश्चात दोपहर में गोलाकोट से रवाना होकर चंदेरी में चौबीसी व थुवनजी अतिशय के दर्शन कर अशोक नगर से रात की ट्रेन से रवाना होकर बुधवार को जयपुर वापस पहुँचे । यात्रा दल में अशोक पापड़ीवाल, महेन्द्र काला, महावीर कासलीवाल, नरेश कासलीवाल, मुकेश रारा, विमल छाबड़ा, सुरेश सेठ, धर्मेन्द्र अजमेरा, कैलाश सौगाणी, नरेन्द्र सेठी, लोकेश जैन, अजय पाण्डया, अभय जैन, विशुतोष चांदवाड, कमल चांदवाड, प्रवीण पाण्डया, सुशील बडजात्या, सुशील जैन लोकेश पापड़ीवाल, अशोक पाटोदी, अशोक अजमेरा, वीरेन्द्र जैन, एस.पी. जैन, वीरेन्द्र पाटनी भी यात्रा दल के साथ थे।

संकलन: नरेश कासलीवाल

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article