जयपुर। हमारे देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर सामोता पब्लिक स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में कमलाबाई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित योजना संवारें बचपन के माध्यम से 5 असक्षम बालिकाओं को शिक्षा के लिए गोद लिया और प्रत्येक बालिकाओं को एक-एक हजार के चैक प्रदान किया। इस राशि सहयोग का उद्देश्य है कि इन बालिकाओं की शिक्षा सुचारू रूप से चले और ये बेटियां सक्षम बन कर अपने भविष्य को उज्जवल कर सके। संस्था के सचिव ने कहा कि आयें आप और हम मिलकर थाम ले देश की बेटियों का हाथ और संवारें उनका बचपन संस्था ने पहले से 22 बेटियों को शिक्षा के लिए गोद लिया हुआ है। अब कुल मिलाकर 27 बालिकाएं हो गई है। इस मौक़े पर हरलाल सामोता, स्कूल प्रिंसिपल संस्था के सचिव सुरेन्द्र शर्मा, रमेश शर्मा, संस्था के सदस्य स्कूल टीचर व काॅलोनी वासी मौजूद रहे।