Sunday, November 24, 2024

आचार्य विहर्षसागरसागर जी का राष्ट्र के नाम संदेश

धर्म, समाज, राष्ट्र और संतों की सुरक्षा के लिए एक रहें, संगठित रहें

राजेश जैन दद्दू/इंदौर। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर रीजन, एवं पंच लश्करी गोठ मोदी जी की नसिया के तत्वावधान एवं राष्ट्र संत विहर्षसागर सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य मे आजादी का महोत्सव मनाया गया। स्वतंत्रता की 77 वीं सालगिरह के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम आचार्य श्री की सन्निधिय में मोदी जी की नसिया परिसर में मुख्य अतिथि शरद जैन, दिगंबर जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, योगेंद्र काला, संदीप पहाड़िया, नीरज मोदी,ने ध्वजारोहण किया, पश्चात मोदी जी की नसिया से राजवाड़े तक आचार्य श्री के साथ तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष एवं छोटे बालक, बालिकाएं विभिन्न वेशभूषा में महात्मा गांधी सुभाष बोस, पंडित नेहरू, महाराणा प्रताप, अहिल्याबाई, झांसी की रानी, आदि का रूप धारण कर हाथों में तिरंगा ध्वज लहराते हुए एवं वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि का उद्घोष करते हुए पैदल चल रहे थे।
रैली के राजवाड़ा पहुंचने पर सांसद शंकर ललवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, एवं आर के रानेका आदि ने राष्ट्रध्वज फहराया। विभिन्न स्कूली बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गायक मयूर जैन एवं प्रथम जैन ने गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर आचार्य श्री विहर्षसागर जी ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए आजादी के आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों, जैन समाज, महात्मा गांधी भगत सिंग, और सेना के जवानों आदि वीर सपूतों के योगदान एवं जैन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहां कि राष्ट्र के लिए अपना समर्पण एवं बलिदान देने वाले इन सभी वीर सपूतों के समर्पण से ही हमें आजादी मिली है। हम सब का कर्तव्य है कि राष्ट्र, धर्म, समाज, संस्कृति एवं संतों की सुरक्षा के लिए आपस में न बटें और धर्म संप्रदाय, संत पंथ से परे रहकर एकता के साथ संगठित रहें।
आचार्य श्री ने जैन समाज से आव्हान किया कि अपने बच्चों को सरकारी नौकर न बनायें बल्कि बल्कि स्वयं की कंपनी एवं उद्योग व्यापार खोलकर दूसरों को नौकरी देकर राष्ट्र एवं समाज के उत्थान में सहयोग करें। समारोह को मुनि श्री बिजयेश सागर जी, साधु कमल मुनि जी, विधायक विजयवर्गीय जी, पिंटू जोशी ने भी संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विभिन्न सोशल ग्रुप , दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, विभिन्न जैन महिला संगठन के प्रतिनिधि एवं समाज श्रेष्ठि , अमित कासलीवाल, हंसमुख गांधी,टी के वेद, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, राजेंद्र सोनी, राजेश जैन दद्दू, प्रदीप बड़जात्या, राजेश गंगवाल,सुनील गोधा पवन पाटोदी, श्रीमती मुक्ता जैन, शीतल पहाड़िया, कल्पना जैन ज्योति जैन प्रिंसिपल टोंग्या, मनोज काला एवं जयदीप जैन आदि गणमान्य उपस्थित थे। संचालन श्रीमती साधना मादावत एवं सतीश जैन ने किया। आभार राजकुमार पाटोदी ने माना।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article