Saturday, September 21, 2024

महावीर पब्लिक स्कूल में बिखरे देशभक्ति के रंग

जयपुर। भारत की आजादी के 76 वर्ष संपूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश भर में चल रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” व “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत 14 अगस्त को महावीर पब्लिक स्कूल सी- स्कीम, जयपुर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने तिरंगा के रंगों वाली वेशभूषा पहनकर भाषण,कविता,गायन आदि के माध्यम से देशभक्ति के प्रति उत्साह दिखाया। कक्षा 10 के छात्र ऋषिराज ने “ए मेरे वतन के लोगों” गाने की धुन को बांसुरी द्वारा बजाकर सभा में उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। विद्यालय के प्रांगण में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों तथा अध्यापक-गणों ने हाथों में तिरंगे लिए देशभक्ति से युक्त गीतों पर झूम-झूम कर और तिरंगा फहराकर संपूर्ण वातावरण को देशभक्ति की भावना के रंगों से भर दिया। तत्पश्चात् विद्यालय के मानद् मंत्री सुनील बख्शी, कोषाध्यक्ष महेश काला, संयोजक सुदीप ठोलिया एवं प्राचार्या श्रीमती सीमा जैन ने हरी झंडी दिखाकर कक्षा 1 से 8 व 10 के विद्यार्थियों को प्रभात फेरी के लिए रवाना किया। सभी बच्चों ने हाथों में तिरंगे लिए विद्यालय परिसर के चारों ओर चक्कर लगाकर, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चारों ओर देशभक्ति की भावना और प्रसारित की। प्राथमिक कक्षाओं के छोटे-छोटे बच्चे गालों पर तिरंगे के टैटू लगाकर और हाथों में झंडे लिए बहुत ही प्यारे लग रहे थे। छात्रों के साथ-साथ संस्था के सदस्यों, प्राचार्या तथा अध्यापक-गणों में भी देशभक्ति के प्रति उत्साह भरपूर था। कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों के लिए “आजादी का अमृत महोत्सव” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन गया, जिसमें बच्चों ने तिरंगा बनाकर, स्लोगन लिखकर तथा भारत का नक्शा बनाकर देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article