Saturday, September 21, 2024

सावरदा सती माता मन्दिर जीणोद्धार एवं नवीनीकरण के शुभ अवसर पर जैन परिवार की ओर से वास्तु विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ कराया

रोहित जैन/नसीराबाद। जयपुर रोड के दूदू के पास सावरदा मे स्थित ( जैन ) बडजात्या परिवार की सती माता मन्दिर के जीणोद्धार एंव नवीनीकरण के शुभ अवसर पर वास्तु विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ सती माता मन्दिर, गुरुद्बारा के सामने सावरदा, दूदू मे आयोजित करवाया गया। नसीराबाद से ओमप्रकाश बड़जात्या व बिजयनगर से प्रभाचन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि वास्तु विधान व विश्व शान्ति महायज्ञ विधानाचार्य पंडित कोमल चन्द शास्त्री सुमन नसीराबाद के निर्देशन मे किया गया। कार्यक्रम के तहत घट यात्रा, ध्वजारोहण, मन्दिर का लोकार्पण, मण्डप शुद्धि, पूजन विधान, महायज्ञ आहुति के पश्चात शिखर पर ध्वजा एवं कलश विराजमान किया गया। एंव सांय को महाआरती की गई। वही कार्यक्रम मे संगीतकार श्री मति कमलेश जैन एण्ड पार्टी पण्डेर ने भजनो की सरिता बहाई। वही कार्यक्रम मे आये दूर दराज के बडजात्या परिवार के पुरूष महिलाओं एवं बच्चों ने बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम में पांडिचेरी, सूरत, अहमदाबाद, गुहाटी, मुंबई, आसाम, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, केकड़ी, भीलवाड़ा, बिजयनगर, चित्तौड़, ब्यावर एवं नसीराबाद से श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article