नरेश कासलीवाल/जयपुर। धर्म नगरी जयपुर से त्रिवेणी नगर जैन समाज के पचपन यात्रियों का एक दल रविवार को सोनागिर यात्रा के लिए रवाना हुआ। शैलेन्द्र जैन व नरेश कासलीवाल ने बताया कि गांधी नगर स्टेशन जयपुर से प्रात: खजुराहो ट्रेन से दल रवाना हुआ। सभी यात्री सोमवार को सोनागिर पर्वताधिराज की पदवन्दना कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे । ततपश्चात आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के दर्शन लाभ प्राप्त कर आर्शीवचनो का लाभ लेंगे। दोपहर में गोलाकोट के लिए रवाना होंगे जहां मंगलवार को प्रात: सामूहिक अभिषेक करेंगे । ततपश्चात गोलाकोट से रवाना होकर चंदेरी में चौबीसी व थुवनजी अतिशय के दर्शन कर अशोक नगर से रात की ट्रेन से रवाना होकर बुधवार को जयपुर वापस पहुँचने का कार्यक्रम है। यात्रा दल में अशोक पापड़ीवाल, महेन्द्र काला, महावीर कासलीवाल, मुकेश रारा, विमल छाबड़ा, सुरेश सेठ, धर्मेन्द्र अजमेरा, कैलाश सौगाणी, नरेन्द्र सेठी, लोकेश जैन, अजय पाण्डया, अभय जैन, विशुतोष चांदवाड, कमल चांदवाड, प्रवीण पाण्डया, सुशील बडजात्या, सुशील जैन लोकेश पापड़ीवाल, अशोक पाटोदी, अशोक अजमेरा, वीरेन्द्र जैन, एस.पी. जैन, वीरेन्द्र पाटनी भी यात्रा दल के साथ रवाना हुए । इस अवसर पर बडी संख्या में त्रिवेणी नगर जैन समाज के लोग भी उपस्थित थे।