Sunday, November 24, 2024

श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय, ब्यावर तालेड़ा कैफेटेरिया का भूमि-पूजन

अमित गोधा/ब्यावर। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में स्व.सेठ लक्ष्मी चंद जी – श्रीमती उगमकंवर जी तालेड़ा जयपुर एवं स्व.सेठ मिट्ठालाल जी – श्रीमती पुष्पा बाई तालेड़ा चैन्नई की प्रेरणा से बहुप्रतीक्षित ‘‘तालेड़ा कैफेटेरिया’’ का महाविद्यालय छात्राओं के उपयोगार्थ वातानुकूलित, हाईजैनिक मॉड्यूलर किचन, सेफ्टी कुकिंग प्लांट सहित दो मंजिला कैफेटेरिया का भूमि पूजन नवकार मंत्रोचार के साथ किया गया।श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा इस अवसर पर भामाशाह परिवार व अतिथियों का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जयपुर निवासी भामाशाह श्रीमान् माणक चन्द जी तालेड़ा का स्वागत व अभिनंदन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान् एम. गौतम चंद बोहरा, मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख एवं प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर किया । श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष (प्रथम) श्रीमान् गौतम चन्द गौखरु, उपाध्यक्ष (द्वितीय) श्रीमान् प्रकाश चन्द गदिया,एवं प्रबन्धकारिणी के सदस्य श्रीमान् देवराज लोढ़ा व श्रीमान् धनपत राज श्रीश्रीमाल द्वारा भामाशाह श्री तालेड़ा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। श्रीमती उगमकंवर जी तालेड़ा का अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने अपने उद्बोधन में भामाशाह परिवार के शिक्षण सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए शिक्षण संस्थान व शिक्षा के क्षेत्र में तालेड़ा परिवार द्वारा उदारतापूर्वक किए गए योगदान पर प्रकाश डाला । प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने भामाशाह परिवारों के सहयोग से निरन्तर विकास की ओर अग्रसर महाविद्यालय की भौतिक एवं शैक्षणिक प्रगति का उल्लेख किया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article