उदयपुर। दृश्य कला विभाग- सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कला दीर्घा में राजस्थान ललित कला अकादमी के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र किरण सोनी गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुकर गुप्ता और वरिष्ठ कलाकार प्रोफेसर एल. एल. वर्मा उपस्थित थे। प्रदर्शनी क्यूरेटर डाॅ. शाहिद परवेज ने बताया कि इस पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी में उदयपुर संभाग के नवोदित और प्रतिभाशाली कलाकारों की 60 से अधिक कृतियां प्रदर्शित हुई। जिसमें पेंटिंग, प्रिंट मेकिंग, डिजिटल आर्ट, मूर्तिकला, संस्थापन कला एवं वीडियो आर्ट जैसी रचनात्मक अभिव्यक्ति शामिल थीं। इस अवसर पर किरण सोनी गुप्ता ने युवा कलाकारों को शुभकामनाएं देते कहा कि कलाकार को कला क्षेत्र में सतत सृजनशील रहना चाहिए। बाद में विभागाध्यक्ष डॉ.धर्मवीर वशिष्ठ और प्रो. मदनसिंह राठौड़ ने युवा सृजनकारों के इस प्रयास पर संतोष जताते इस बात का भरोसा दिलाया कि विभाग आगे भी इस तरह की प्रदर्शनियां और कला शिविरों का आयोजन करता रहेगा। समापन अवसर पर प्रो. हेमंत द्विवेदी, प्रो. मदनसिंह राठौड़, डॉ. दीपिका माली, मीनाक्षी असावरा, हेमंत जोशी, मकबूल हुसैन, चेतन औदीच्य, छोटूलाल, सुरेंद्रसिंह, सुनील निमावत, चित्रसेन सहित अन्य कलाकर उपस्थित थे।
रिपोर्ट/फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’