Monday, November 25, 2024

फागी व्यापार महासंघ बैठक आयोजित अनेक समस्याओं पर हुई समीक्षा

फागी। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल की अगुवाई में नीमेडा ग्राम में स्थित जी. एस. पब्लिक स्कूल परिसर के सभागार में फागी व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी की मीटिंग हुई। व्यापार महासंघ के प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया की उक्त मीटिंग में फागी व्यापार महासंघ के व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल ने कार्यकारिणी के द्वारा गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के लिए कहा जिस पर कोषाध्यक्ष कमलेश जैन ने सम्पूर्ण लेखा-जोखा बैंक डिटेल सहित प्रस्तुत किया, बैठक में व्यापार महासंघ द्वारा बाजार में लगाई गई 40 स्ट्रीट लाइटों की समीक्षा की गई जिसमे सभी लाइटो को अच्छी स्थिति में पाया गया व व्यापरियों को अविलम्ब सदस्यता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया। फागी जयपुर रोड से दूदू रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर विचार विमर्श किया गया, चौकीदार व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से आने के लिए पाबंद किया गया ।कार्यक्रम में फागी कस्बे में हाईमास्क लाइटें लगवाने के लिए क्षेत्र के लोक सभा सांसद भागीरथ चौधरी के द्वारा बीस लाख रुपए देने की घोषणा की थी।उन रुपयों को लाकर उपयोग मे लाने की सहमति हुई। कार्यक्रम में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल, उपाध्यक्ष गिरिराज भाखर, राधेश्याम सोयल, रमेश कांटवा, विष्णु प्रधान, महामंत्री अनिल जैन कठमाना, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन, सह कोषाध्यक्ष मंगल व्यास, पिंटू शर्मा पालड़ी, सलीम जारोली, अशोक कागला, गिरीराज झराना, तथा महासंघ प्रवक्ता राजाबाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारी गण मोजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article