वास्तु विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ 13 को
रोहित जैन/नसीराबाद। जयपुर रोड के दूदू के पास सावरदा मे स्थित (जैन) बडजात्या परिवार की सती माता मन्दिर के जीणोद्धार एंव नवीनीकरण के शुभ अवसर पर वास्तु विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ 13 अगस्त, रविवार को सती माता मन्दिर, गुरुद्बारा के सामने सावरदा, दूदू मे आयोजित किया जा रहा है। नसीराबाद से ओम प्रकाश बडजात्या ने जानकारी देते हुए बताया कि वास्तु विधान व विश्व शान्ति महायज्ञ विधानाचार्य पंडित कोमल चन्द शास्त्री “सुमन” नसीराबाद के निर्देशन मे किया जायेगा। कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त, रविवार को प्रातः 7.15 पर घट यात्रा, 9.15 पर ध्वजारोहण, 9.30 बजे मन्दिर का लोकार्पण, 10.15 पर मण्डप शुद्धि, 10.30 बजे पूजन विधान प्रारंभ , 12.15 पर महायज्ञ आहुति, 1.30 बजे शिखर पर ध्वजा एवं कलश विराजमान, दोपहर 2 बजे स्वागत कार्यक्रम एंव सांय 5.15 पर महाआरती के पश्चात भोजन प्रसादी रहेगी। वही कार्यक्रम मे संगीतकार श्रीमति कमलेश जैन एण्ड पार्टी पण्डेर भजनो की सरिता बहायेगी।