फ़रीदाबाद। विगत 30 वर्ष से अधिक समय से जन जन को निशुल्क अकुप्रेशर चिकित्सा प्रदान कर दिव्य स्वास्थ्य का वरदान देने वाले डॉ सुभाष जैन जी का 82वाँ जन्मदिन श्रद्धा, सेवा व उत्साह से मनाया गया। सुबह आराध्य धाम जिनालय में प्रभुजी का अभिषेक, शांति धारा व विधान अनुष्ठान में भाग लेकर उन्होंने दिगम्बर जैन आचार्य श्री अरुण सागर जी का आशीर्वाद लिया। उपस्थित सभी जनों के भंडारे की व्यवस्था भी की गयी। वर्धमान सेवा सोसायटी, आचार्य ज्ञान सागर जी सेवा समिति, एलाएन्स इंटरनेशनल क्लब, खुशियों का खजाना, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, जैन सभा, जैन इंजिनियरस सोसाइटी, INA आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आकर उन्हें 82वें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं। इन सभी संस्थाओं से डॉ सुभाष जैन कई दशकों से जुड़े हैं व सभी के माध्यम से सेवा कार्यक्रम करते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण देकर हजारों को योग्य चिकित्सक बना दिया है, जो आज दिव्य स्वास्थ्य प्रदान करने की मुहिम में लगे हैं। अमृता हॉस्पिटल फ़रीदाबाद प्रांगण में चलने वाली अमृता पाठशाला के बच्चों ने भी उनका जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया व उनके स्वस्थ, शतायु होने की कामना की। NCR में गुरूजी के नाम से जाने जाने वाले डॉ सुभाष जैन व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिल जैन (गुरु माँ ) को समाज के सभी वर्ग के सदस्यों ने आकर जन्मदिन की बधाइयाँ दीं। इसी उपलक्ष में चिकित्सा शिविर, प्रशिक्षण शिविर, अन्न दान के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।