Monday, November 25, 2024

महावीर विद्या मंदिर में बगड़ा परिवार ने शैक्षणिक सामग्री वितरित की

सुजानगढ़। स्थानीय श्री दिगम्बर जैन समाज सुजानगढ़ द्वारा संचालित श्री महावीर विद्या मंदिर विद्यालय में छात्र छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय व्यवस्थापक महावीर प्रसाद पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुजानगढ़ निवासी ईटानगर, गुवाहाटी प्रवासी निहालचंद अमराव देवी बगड़ा की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर उनके सुपुत्र महेंद्र कुमार महेश कुमार बगड़ा परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक विमल कुमार पाटनी ने की। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री पारसमल बगड़ा ने प्रेरकीय संदेश देते हुए विद्यार्थियों को कहा कि संस्कारवान बनकर कड़ी मेहनत करकर देश व समाज का नाम रोशन करना चाहिए। उपाध्यक्ष लालचंद बगड़ा ने भामाशाह परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बगड़ा परिवार द्वारा प्रस्तुत सहयोग निश्चित ही विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में मदद करेगा। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध कार्यकारणी सदस्य संतोष गंगवाल, सरोज पाटनी, बगड़ा परिवार के प्रतिनिधि समाजसेवी विनीत कुमार बगड़ा मंचस्थ थे। आगंतुक अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विनीता माली, प्रीति गुर्जर, हिमानी शर्मा, सहित छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाध्यापिका संगीता शर्मा ने किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article