Sunday, November 24, 2024

स्वतंत्रता दिवस-रक्षाबंधन के अवसर दिगंबर जैन समाज की युवतियों-महिलाओं ने रखा सर्वसमाज का दो दिवसीय ‘सावन मेला’

इंदौर जूनियर अमिताभ बच्चन देंगे प्रस्तुति, 14-15 अगस्त को होगा आयोजन, धार्मिक-सांस्कृतिक प्रतियोगिताये होगी

राजेश जैन दद्दू/इंदौर। रक्षाबंधन और स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी, इंदौर ने दो दिवसीय सर्वसमाज का ‘सावन मेला’ का आयोजन रखा है। इसमें आमजन हेतु धार्मिक-सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं के साथ ख़रीदी हेतु स्टॉल आकर्षक़ झूलों को आनंद मिलेगा।
यह जानकारी देते हुए महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सोनम जैन “अभिनंदन”, मार्गदर्शक पूजा कासलीवाल और मेला को-ऑर्डिनेटर सलोनी जैन ने बताया की सावन मेला धार रोड स्थित बालकृष्ण बाग में लगेगा। मेले के आयोजक युवा प्रकोष्ठ के सरंक्षक राहुल सेठी, महिला प्रकोष्ठ की सरंक्षक रेखा शरद जैन और कल्पना सुनिल जैन है। मेले का शुभारम्भ 14 अगस्त को सुबह 9.30 बजे शहर के विभिन्न समाजों की प्रमुख प्रतिष्ठित महिलाओं द्वारा किया जाएगा। समापन 15 अगस्त की रात 10 बजे होगा। 14 अगस्त को एक शाम देश के नाम संगीतमय आयोजन होगा। इसी तरह मिसेज़ सावन, सास बहू की जोड़ी कमाल कि सहित अनेक प्रतियोगिता होगी। इसमें जूनियर अमिताभ बच्चन द्वारा स्पेशल प्रस्तुति दी जाएगी। इस मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र युवतियों-महिलाओं के कुर्ते के साथ कोलकाता की ख्यात साड़ियाँ मिलेगी। इसी तरह राखियाँ, घर सजावट की सामग्री, इलेक्ट्रिक सामग्री, आयुर्वेदिक दवाई, राखियां, सौंदर्य प्रसारण की सामग्री सहित अन्य स्टाल लगेंगे। इसी तरह महिलाओं के लिए सावन के झूले और बच्चों के लिए स्पेशल प्ले झोन का आनंद रहेगा। साथ ही फ़ूड जोन में लज़ीज़ व्यंजनों का भी मजा ले सकेंगे।
दोनों दिन ही आकर्षक प्रतियोगिता होगी जीतेंगे हज़ारों के पुरस्कार एवं गिफ्ट हैंपर
मेला संयोजक प्रभा जैन, जूली जैन, सुरभि जैन और छवि जैन ने बताया कि मेले में दोनो ही दिन महिलाओं और बच्चों के लिए आकर्षक धार्मिक-सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें प्रमुख रूप से 14 अगस्त को रात 8 बजे से देशभक्ति के गीतों पर आधारित संगीतमय तम्बोला खिलाया जाएगा। इसके साथ ही लक्की गेम, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, फैशन शो सहित अन्य प्रतियोगिता होगी। इसमें विजेताओं को आकर्षक गिफ़्ट हेम्पर दिए जायेंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article