राजेश जैन दद्दू/नई दिल्ली। जैन राजनैतिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज जैन गंगवाल ने कहा कि जैन समाज हमेशा से राष्ट्र हित में काम करता रहा है। प्रथम लोकसभा में जैन समाज से 35 से 40 सांसद थे एवम संविधान सभा में भी जैन समाज कें 5 जन सम्मलित थे जैन समाज की संख्या लाखों में होने के बावजूद वह सबसे अधिक कर केन्द्र और राज्य सरकार को देता है जो की इस बात का सबूत है कि जैन समाज का राष्ट्र हित में महत्वपूर्ण योगदान है। जैन समाज द्वारा पूरे देश में जगह जगह धर्मशाला, प्याउ, अस्पताल, स्कूल आदि बनवाये गये जिनकी संख्या अनिगिनत है। उनका मानना है कि जैन समाज के राजनैतिक व्यक्ति को सभी पार्टियों ने सम्मान देना चाहिए तथा उनके महत्व को समझते हुए सभी पार्टियों को राजनीति में उचित स्थान देना चाहिए जिससे कि वो राजनीति में सक्रिय होकर के देशहित में ईमानदारी से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। दुर्भाग्य सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में जैन समाज की घोर उपेक्षा की है जिसका परिणाम जैनसमाज उन्हें चुनावो में देगा यही नहीं जैन समाज ने निर्णय लिया है कि जहाँ पर भी जैन समाज का व्यक्ति चुनाव में खड़ा है वहाँ पर जैन समाज उसे तन मन धन से सहयोग करेगा । जैन राजनैतिक चेतना मंच के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू को गंगवाल ने कहा मध्य प्रदेश मे विधानसभा के चुनाव जल्द ही होने वाले हैं इसमें जैन समाज कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी और अन्य पार्टियों से माँग करती है के वो जैन समाज के व्यक्ति को अधिक से अधिक संख्या में टिकट देकर उनका मनोबल बढ़ायें जिससे जैन समाज और बढ़ चढ़ के देश हित में व समाज हित में कार्य कर सके। जैन राजनैतिक चेतना मंच संपूर्ण जैन समाज की एकमात्र राजनैतिक संस्था है जो हर समय समाज के प्रत्येक व्यक्ति को राजनीति में आगे बढ़ाने में दिन रात कार्यरत है साथ ही श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा धर्म की रक्षा में दिन-रात कार्यरत है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज जैन गंगवाल ने सभी समाजों से निवेदन किया है कि सभी लोग भारी मतदान करके जैन समाज के प्रतिनिधियों को जिताने में अपना भरपूर सहयोग करें । मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने समाज से आह्वान किया आगामी जनगणना में कालम नं 6 में जैन अवश्य लिखें जिस से जैन समाज की सही जनसंख्या का पता चले और आगामी चुनाव में समाज जन मतदान अवश्य करें