उदयपुर। कैंसर पीड़ितों की सहायतार्थ मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी में आयोजित सात दिवसीय ‘रेपसोडी 2023’ (असंबद्ध काव्य) कला प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नरवेकर के हाथों हुआ। इसमें देश के 20 नामचीन और ख्यात कलाकारों की अलग अलग शैली की पेंटिंग्स और स्कल्पचर कला रसिकों को आकृष्ट कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न प्रांतों से वासुदेव कामत, प्रदीप सरकार, शशिकांत धोत्रे, प्रकाश घोड़गे, गोपाल परदेशी, दीपक बी पाटिल, सुदीप्त अधिकारी, आसिफ हुसैन, ज्योत्सना सोनावने, डॉ. शैफाली भुजबल, रमनप्रीत नारंग, प्रतिभा गोयल और अजय डे जैसे बड़े कलाकारों के साथ राजस्थान से इकलौते प्रतिभाशाली युवा चित्रकार डॉ. शंकर शर्मा की भी चित्रकृतियां प्रदर्शित हुई हैं। बता दें, आर्टिवल फाउंडेशन की ओर से आयोजित यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 14 अगस्त तक जारी रहेगी।
रिपोर्ट: राकेश शर्मा ‘राजदीप’