उदयपुर। दृश्य कला विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय की कला दीर्घा मंगलवार की शाम लेकसिटी के युवा कलाकारों की चहक से गूंज रही थी। इतना ही नहीं, कला दीर्घा में लगी उनकी कृतियों के गर्व की दमक भी उनके चेहरों पर सहज देखी जा सकती थीं। मौका था राजस्थान ललित कला अकादमी और दृश्य कला विभाग, सुविवि के साझे में आयोजित ‘नेक्स जी2023’ चित्रकला प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर का। इस खास मौके पर शहर के वरिष्ठतम ख्यात कलाकर प्रो. सुरेश शर्मा, प्रो. शैल चोयल, विभागाध्यक्ष डॉ.धर्मवीर वशिष्ठ, बशीर अहमद परवेज और राजस्थान ललित कला अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। क्यूरेटर डॉ. शाहिद परवेज ने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी के लिए मिली 90 चित्रकृतियों में से चुनकर कुल 28 नवोदित प्रतिभाशाली चित्रकारों की साठ से अधिक कृतियां प्रदर्शित की गईं। ये सब बने भागीदार दीपिका पाराशर, सोनम फुलवारिया, प्रकाश सालवी, भवानी सिंह, वर्षा झाला, कपिल शर्मा, अब्दुल समद शेख, अमित सोलंकी, जगदीश सालवी, मुक्ता शर्मा, डिंपल चंडात, पुरुषोत्तम, प्रवीण बरांडा, जयेश सिकलिगर, नैना सोमानी, सुमन जोशी, सूरज सोनी, उदयलाल, दिलीप डामोर, ज्योतिका राठौर, प्रभुलाल गमेती, कुमुदनी भरावा, शहनाज मंसूरी, कालिया पाटीदार (स्कल्पचर) और यश खत्री (शॉर्ट फिल्म)। उद्घाटन अवसर पर डॉ. मीना बया, डॉ. मदन सिंह राठौड़, डॉ. हेमंत द्विवेदी, मयंक शर्मा, दीपिका माली, शर्मिला राठौड़, सुरेश पालीवाल (योग गुरु) सहित शहर के कई वरिष्ठ और युवा कलाकर उपस्थित थे।
रिपोर्ट/फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’