Sunday, September 22, 2024

राजस्थान जैन युवा महासभा एवं संगिनी मेट्रो द्वारा कैंसर अवेयरनेस के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सेमीनार का किया आयोजन

जयपुर। जैन महिला एवं युवा संगठनों की प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि पंजीकृत संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर एवं समाज एवं मानव सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर अवेयरनेस हैल्थ टाॅक शो एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सेमीनार का आयोजन किया गया।इस मौके पर चिकित्सकों ने कैंसर से बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी। राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि मानसरोवर के शिप्रा पथ स्थित एच सी जी कैंसर केयर हास्पिटल में रविवार,06 अगस्त को आयोजित इस कैंसर अवेयरनेस हैल्थ टाॅक शो एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सेमीनार का भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण से शुभारंभ किया गया। डाॅ. कार्तिक रस्तौगी एवं डॉ आशुतोष जैन ने कैंसर से बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्राथमिक जांच के साथ इस रोग के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया। दोनों डाक्टरों ने दर्शकों की जिज्ञासा व पूछे गए सवालों का समाधान किया। इस मौके पर कैंसर केयर हेतु नि: शुल्क कंसल्टेंसी सहित मेमोग्राफी, पेप स्मीयर, पीएसए आदि जांचें नि:शुल्क की गई। हैल्थ टाॅक शो एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सेमीनार के लिए राजस्थान जैन युवा महासभा की ओर से रवि प्रकाश जैन- अग्रवाल फार्म, तरुण जैन- झोटवाड़ा, रेखा पाटनी-दुर्गापुरा, भंवरी देवी जैन-थडी मार्केट ने संयोजक के रूप में अपनी सेवाएं दी। संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा एवं अध्यक्ष अम्बिका सेठी ने बताया कि हैल्थ टाॅक शो एवं सेमीनार में लक्की ड्रा के माध्यम से श्रोताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डॉ कार्तिक रस्तोगी एवं डॉ आशुतोष जैन सहित अस्पताल के मार्केटिंग प्रबंधक कृष्ण कांत गौड का युवा महासभा व संगिनी मेट्रो की ओर से प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा, सी एस जैन, पवन पाण्डया, रवि प्रकाश जैन, भारतभूषण जैन, अशोक लुहाड़िया, तरुण जैन, धीरज पाटनी, दीपिका जैन कोटखावदा, अम्बिका सेठी, रेखा पाटनी, भंवरी देवी जैन ने तिलक, माल्यार्पण, दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान चंद झांझरी ने अपने उदबोधन में सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया। इससे पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जैन ने स्वागत उदबोधन दिया। महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने युवा महासभा की सामाजिक एवं मानव सेवार्थ गतिविधियों पर प्रकाश डाला।मंच संचालन रवि प्रकाश जैन ने किया।

विनोद जैन कोटखावदा
प्रदेश महामंत्री
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article