जयपुर। जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मंदिर में रविवार को दर्शन हेतु जयपुर की विभिन्न कालोनियों से पधारे सैकडो भक्तों को आर्यिका विशेष मति माताजी ने अपने आशीर्वचन में कहा की पुण्य से मिले अच्छे समय को पहचानो तथा उसका सदुपयोग करो, सुखी बगिया तो सब चाहते हैं लेकिन पुण्य से जो अवसर मिला है उसको नहीं पहचानते तथा समय बिना आत्म कल्याण के यूँ ही गवाँ देते है। आर्यिका जी ने जीवन है पानी बूँद तथा जीवन अच्छा नहीं लगता त्याग के बिना जैसे प्रचलित भजनों के माध्यम से जीवन के सत्य को समझाया। मन्दिर समिति महिला मण्डल व युवा मंच तथा उपस्थित गणमान्य जनो ने साधु सन्तों के दर्शन हेतु आये यात्रा दल के प्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।