Sunday, September 22, 2024

जैन धर्म रक्षक पाठशाला के 60 बच्चे राष्ट्रीय अधिवेशन में हुए सम्मिलित

फागी। फागी कस्बे से जैन धर्म रक्षक पाठशाला के 60 बच्चे आज दो बसों के द्वारा डिग्गी कस्बे में आचार्य इंद्रनंदी जी महाराज, आचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज के पावन सानिध्य में हो रहे जैन पाठशाला के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे, जहां पर आचार्य संघ से मंगलमय आशीर्वाद लिया। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में अग्रवाल समाज 84 के संरक्षक फागी पंचायत समिति के प्रधान सुकुमार झंडा की अगुवाई में बच्चों के साथ 18 शिक्षिकाऐं साथ थी, कार्यक्रम में डिग्गी कस्बे में हुए अधिवेशन में मालपुरा, केकड़ी, शिवाड़, देवली, टोंक, कोटा, पचेवर निवाई सहित सारे राजस्थान से करीब 1100 बच्चों ने अधिवेशन में भाग लिया। कार्यक्रम में फागी जैन धर्म रक्षक पाठशाला के बच्चों के द्वारा एक लघु नाटिका दिखाई गई जिसका शीर्षक था “चलो लोट चलें जिन पथ” पर, जिसमें बताया गया कि आज इस आधुनिकता में हम धर्म को भूलते जा रहे हैं, धर्म में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है, हमारे पूर्वजों ने जिन धर्म के लिए बहुत किया लेकिन हम भूल रहे हैं, अतः हमें धर्म से फिर जुड़ना है। कार्यक्रम में समाजसेवी सोहन लाल झंडा, कैलाश कलवाड़ा,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, राजाबाबु गोधा, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अनिल कठमाणा, विनोद जैन कलवाड़ा, महेंद्र बावड़ी, सुरेंद्र बावड़ी, विमल कलवाड़ा, कमलेश चौधरी, तथा त्रिलोक जैन पीपलू, मुकेश गिंदोडी, मनीष गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाओं ने फागी से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। कार्यक्रम के संयोजक निखिल लावा ने बताया कि मुख्य संयोजिका रानी नला, शाखा संयोजिका रेखा झंडा, शिप्रा कासलीवाल, राजश्री कागला, अंजु मोदी, मीनाक्षी मांदी सहित सभी पाठशाला संयोजिकाएं साथ थी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article