शिक्षा से वंचित बच्चों को साक्षर करने का शुरु किया अभियान
जयपुर। मानव एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की सदस्याओं ने सेवा के क्षेत्र में अनूठा कदम उठाते हुए शिक्षा से वंचित बच्चों को साक्षर करने का अभियान शुरू किया है। संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा एवं अध्यक्ष अम्बिका सेठी ने बताया कि संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की निवर्तमान अध्यक्ष मैना जैन गंगवाल के सहयोग से शिक्षा से वंचित बालक बालिकाओं को साक्षर करने के उद्देश्य को लेकर बच्चों को पढ़ाने का कार्य शुरु किया गया है। इस अभियान में 20 -25 बच्चे प्रतिदिन आ रहे हैं। उपाध्यक्ष नीतू जैन मुल्तानी एवं सचिव रेखा पाटनी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत शनिवार को बच्चों से महल योजना के पार्क में मीठा नीम, तुलसी के पौधे लगवाये । निवर्तमान अध्यक्ष मैना जैन गंगवाल ने बताया कि महल योजना के पार्क में संचालित इस साक्षर पाठशाला में शनिवार को श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन महिला मंडल महल योजना की सचिव मोना जैन बच्चों से रूबरू हुई और सभी बच्चों को कापियां इत्यादि स्टेशनरी वितरित की गई साथ ही बच्चों को कपड़े भी वितरित किए गए । इस मौके पर बड़ी संख्या में सदस्याओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।