256 प्रतिभाशाली बच्चों को किया गया सम्मानित
मनोज नायक/मुरेना/अम्बाह। अंचल के सैकड़ों बच्चों को प्रोत्साहित करने में बर्षो से समाजसेवी सुधीर आचार्य और उनके संस्थान द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसकी सराहना की जानी चाहिए। अपने अंचल में सभी तरह की प्रतिभाएं हैं। अभी बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने प्रदेश मेरिट में अपना प्रमुख स्थान पाया वह सभी बधाई के पात्र हैं। जो किसी कारण से सफल नहीं हो पाए वह भी निराश ना हो। क्योंकि जीवन का विकास आशा में है, निराशा में नहीं। उक्त विचार मुरेना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने ब्राइट कैरियर एकेडमी अंबाह में मैधावी बच्चों के सम्मान समारोह में व्यक्त किए। मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान से संबद्ध आचार्य आनन्द क्लब द्वारा, ब्राइट कैरियर एकेडमी अंबाह के सहयोग से आयोजित मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भव्य गरिमामय तरीके से ब्राइट कैरियर एकेडमी में कलेक्टर अंकित अस्थाना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधीश ने 256 विद्यार्थियों को मेधावी विद्यार्थी आनंद स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. पाठक ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष मधुरिमा तोमर, एस डी एम अरविन्द माहौर, प्राचार्य प्रगति शर्मा, योजना अधिकारी एस पी शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट सुशील कुमार, संयोजक डॉ सुधीर आचार्य मंचासीन थे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्षा मधुरिमा तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. पाठक ने मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि निजी तौर पर इतना बड़ा आयोजन अनूठी पहल है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के उद्देश्य पर संयोजक सुधीर आचार्य ने प्रकाश डाला। प्रदेश मेरिट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों अमनदीप सिंह तोमर, खुशी तोमर जिला मेरिट की अपूर्वा किरार का सर्वप्रथम सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ सिंह गुर्जर ने किया। अंत में प्राचार्य डॉक्टर प्रगति शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।