रामगंजमंडी दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ने किया 51 पौधों का रोपण
रामगंजमंडी। श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमंडी द्वारा श्री दिगंबर जैन नसिया जी मंदिर प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत 51 पौधों का सघन रोपण श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप रामगंज मंडी के अध्यक्ष प्रदीप रेखा शाह एवं सचिव राजीव मनीषा बाकलीवाल के निर्देशन में किया। इन सभी ने इन पौधों का वृक्षारोपण करते हुए जैविक खाद का उपयोग किया इसमें सभी समूह के युगल सदस्य मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया वह इसका रखरखाव रखने का भी संकल्प दोहराया। इस अवसर पर समूह अध्यक्ष प्रदीप शाह ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त सदस्यों को मेरी ओर से जय जिनेंद्र यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का गठन 1994 में हुआ था आज भी अनवरत जारी है इसकी स्थापना 30 जुलाई 1994 संस्थापक स्वर्गीय प्रदीप कासलीवाल द्वारा हुई थी आज संपूर्ण भारतवर्ष में इसकी अनेक शाखाएं संचालित है जो अनेक कार्य कर रही है। हमारी रामगंजमंडी की शाखा स्थापना दिवस पर आज पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत 51 पौधे लगाकर मना रही है। समूह ने जो भी कार्य किए हैं उसके लिए मैं सभी समूह सदस्यों का आभार प्रकट करता हू। कि आज जो हम पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में आगे आए हैं उसमें हम अपना पूर्ण सहयोग देगे। हम जो 51 पौधे आज लगा रहे हैं। उसकी जवाबदेही संरक्षण का दायित्व हम सभी ले। तभी यह कार्य करना सार्थकता सिद्ध करेगा।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट