Monday, November 25, 2024

भास्कर फाउंडेशन कुदन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

सुधीर शर्मा/सीकर। भास्कर फाउंडेशन कुदन के तत्वावधान में शेखावाटी स्कूल कुदन में महीपाल भास्कर व पुनम भास्कर की 11वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिकल टीम शेखावाटी चेरीटेबल ब्लड बैंक व राजकीय श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सानिध्य में रखा गया। सबसे बड़ी खास बात यह भी रही कि सभी उम्र के लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता देखी गई। खासकर नारी शक्ति कार्यक्रम में महंत पालवास चन्द्रमा दास व उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल व रक्तविर बी एल मील ने बताया कि सभी युवाओं को रक्त दान करना चाहिए रक्तदान महादान होता है। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है शेखावाटी में रक्तदान के प्रति बहुत जागरूकता है कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिन्होंने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया जिनमें महाराज चन्द्रमा दास महंत पालवास व पूर्व विधायक फतेहपुर नंदकिशोर महरिया भाजपा नेता हरिराम रणवा उप प्रमुख ताराचंद धायल युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश झीगर भुमि विकास बैंक चेयरमैन कैलाश तिवाड़ी चिरंजीलाल महरिया आर टी ओ देवेन्द्र सुंडा कुदन सरपंच प्रतिनिधि सुलतान सुंडा दौलतपुरा सरपंच दिनेश आर्य जेपी थोरासी पुरणमल चाचा संजय करषणीया महेंद्र सुडा कुंडली सरपंच प्रभु जी ओला ताराचंद भूकर ताराचंद मुंड डा दिनेश नेहरा रक्तविर बी एल मील पर्यावरण प्रेमी सरवण कुमार जाखड़ विकास झाझडिया राजु भूकर जगदीश फौजी उपस्थित रहे। महाराज चन्द्रमा दास पालवास को शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। भास्कर फाउंडेशन कुदन के बसंत भास्कर ने बताया कि हम अपने भाई व बहिन की पुण्य स्मृति में हर साल रक्तदान शिविर आयोजित कर के उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। शिविर में 150 युनिट एकत्रित हुआ। संस्थान के संरक्षक सुलतान जी भास्कर ने रक्तदाताओं को एक पौधा व प्रशंशा पत्र प्रदान किया गया। तथा रक्तदान में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article