जयपुर। श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन (धर्म संरक्षिणी) महासभा’, राजस्थान की साधारण सभा एवं अभिनंदन समारोह तोतुका सभागार, श्री दिगंबर जैन भट्टारक जी नसियां,नारायण सिंह सर्किल,जयपुर में प्रबुद्ध समाज एवं बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष रमेश तिजारिया विशिष्ट अतिथि अजय बड़जात्या, प्रवीण बड़जात्या (कामां वाले), सुरेश सबलावत, नरेंद्र सेठी, महासभा राजस्थान के अध्यक्ष कमल बाबू जैन एवं महामंत्री राजेंद्र बिलाला द्वारा भगवान महावीर के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राजेंद्र अनोपड़ा, कमलेश बोहरा, विमल जैन, राजेंद्र बिलाला द्वारा मुक्त कंठ से भजन गायन के साथ सभा की युवा महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अद्विका और सौम्या द्वारा मंगलाचरण, भजन एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई जिसमें बाल कलाकार संजौली, दर्शना एवं चेतना द्वारा भक्ति नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। महासभा राजस्थान के अध्यक्ष कमल बाबू जैन ने सभी का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में कर्नाटक में आचार्य कामकुमार जी मुनिराज की निर्मम एवं नृशंस हत्या पर आक्रोश प्रकट किया। राष्ट्रीय समिति द्वारा एवं स्थानीय सदस्यों द्वारा मामले में दर्शाई गई एक जुटता एवं दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की मांग पर संतोष व्यक्त किया गया। इसी क्रम में दिवंगत आचार्य श्री को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई की मांग दोहराई। समाज के समग्र प्रयासों के फलस्वरूप श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी करने पर राज्य सरकार का एवं सभी सहयोगी संस्थाओं, व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया। जयपुर क्षेत्र में हो रहे मुनिराजों, आर्यिकाओं के चातुर्मास में सदस्यों द्वारा किए जा रहे सहयोग एवं सेवाओं के लिए अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्तर पर अध्यक्ष गजराज गंगवाल एवं महामंत्री प्रकाश चंद बडजात्या द्वारा धर्म संरक्षण हितार्थ किए जा रहे कार्यों का यथानुरूप उल्लेख किया एवं कहा कि इनके नेतृत्व में महासभा समाज हित के कार्य करने हेतु कृत संकल्प है। महामंत्री राजेंद्र बिलाला ने महासभा की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं तेज बारिश के उपरांत भी बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। मंत्री भागचंद जैन मित्रपुरा ने महासभा की सदस्यता, मुख पत्र ‘जैन गजट’ का प्रकाशन एवं महा सभा द्वारा समाज के कमजोर वर्गो के लिए शुरू की गई आत्म निर्भर जैन योजना जिसमे आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, आदि विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बड़ौदा ग्रामीण बैंक अजमेर के महाप्रबंधक विमल जैन ने युवाओं को धर्म के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। कमल बाबू जैन द्वारा आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज के जीवन व योगदान पर लिखित व संपादित पुस्तक यथोगाथा का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री महावीर जी तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सुधांशु कासलीवाल ने अपने प्रबोधन में समाज के बंधुओं से एकता की अपील की जिससे हम अपनी धरोहर की, मुनिराजो की व धर्म की रक्षा कर सकें। समारोह के अध्यक्ष रमेश तिजारिया ने हाल ही की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए ‘जागो जैनियों जागो’ का नारा दिया। समारोह में देव, शास्त्र व गुरुओं के प्रति समर्पित समाज के सजग प्रहरी श्रेष्ठीजन ताराचंद जैन स्वीट कैटरर्स, शिखर चंद कासलीवाल, वीरचंद गजेंद्र कुमार बडजात्या कामावाले का समाज हितार्थ किए गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु महासभा द्वारा श्रावक रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। आयोजन में विवेक काला, सुरेश सबलावत, प्रदीप चूड़ीवाल, नरेंद्र सेठी राजस्थान जैन सभा के महामंत्री मनीष बैद, युवा महा सभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन लाला, अशोक जैन बोंली वाले, नरेंद्र जैन आर.ए.एस, पदम बिलाला आदि का सम्मान व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम संचालन में समन्वयक एवं संयोजक महेंद्र बैराठी, कमल चंद सेवा वाले, धनकुमार, रमेश चंद छाबड़ा, राजेंद्र पापड़ीवाल, विनीता जैन, प्रिया बडजात्या का उल्लेखनीय सहयोग रहा। मंच संचालन सुव्यवस्थित रूप से सुश्री रितु कासलीवाल ने किया। वात्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।