Sunday, September 22, 2024

जैन राजनैतिक चेतना मंच मध्य प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन 6 अगस्त को इंदौर में होगा

राजेश जैन दद्दू/इंदौर। जैन राजनैतिक चेतना मंच मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर का प्रांतीय अधिवेशन रविवार 6 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे रवींद्र नाटयग्रह आरएनटी मार्ग इंदौर में संपन्न होगा जिसमें मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित प्रदेश भर से मंच के पदाधिकारी एवं प्रदेश के विभिन्न प्रांतों के जैन राजनैतिक नेता मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक एवं सांसद सहित लगभग 2000 सदस्य सम्मिलित होंगे। मुख्य अतिथि जैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष घेवरचंद वोहरा मुंबई, विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य होंगे। अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज गंगवाल दिल्ली करेंगे। यह जानकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष काला भोपाल, कार्याध्यक्ष हंसमुख गांधी, अतिरिक्त महामंत्री प्रदीप गंगवाल एवं मंच के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने देते हुए बताया कि अधिवेशन में आगामी विधानसभा, लोकसभा एवं स्थानीय निकायों के चुनाव में अधिक से अधिक प्रत्याशियों को टिकट दिलाने से लेकर जिताने तक की योजना पर मंथन होगा एवं युवाओं में राजनैतिक चेतना उत्पन्न करने के साथ उन्हें राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने आदि विषयों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। अधिवेशन के दो सत्र होंगे। प्रातः 10:00 बजे उद्घाटन सत्र एवं दोपहर 3:00 से द्वितीय सत्र होगा जिसमें देश प्रदेश के विभिन्न शहरों एवं प्रांतों से आए जैन राजनैतिक नेता, मंत्री, सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक सम्मिलित होंगे एवं अपना मार्गदर्शन देंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article