अमित गोधा/ब्यावर। श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में वर्द्धमान शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल नाबरिया व मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख की उपस्थिति में प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में सुप्रसिद्ध सी. पी. आर. प्रशिक्षक डॉ. राजेन्द्र तातेड़ व फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सुनील सोनी द्वारा पीड़ित की जान बचाने की सी. पी. आर. तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें छात्राओं ने अचानक कार्डियक अरेस्ट आने, पानी में डूबने, बिजली का करंट लगने जैसी दुर्घटनाओं में पीड़ित की जान बचाने संबंधी तकनीक का रोचक तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त किया साथ ही डॉ. राजेन्द्र तातेड़ द्वारा बच्चों की श्वास नली में टॉफी, सिक्का आदि फंस जाने या भगदड़ में दम घुटने पर जान बचाने की तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई । 78 वर्षीय प्रो. डॉ. तातेड़ ने अब तक 3 लाख व्यक्तियों को सी. पी. आर. की ट्रेनिंग देकर 100 व्यक्तियों का जीवन बचाया। आपने 9 वर्षों में 22000 सी. पी. आर. सेशन करके इसकी विस्तृत जानकारी दी तथा सभी छात्राओं को जागरुक कर यह आव्हान किया कि बिना घबराये ‘कार्डियक अरेस्ट’ होने पर सी. पी. आर. का प्रयोग करना चाहिए। प्रशिक्षण के समापन पर महाविद्यालय अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने अचानक दुर्घटना होने पर सावधानी बरतते हुए इन तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिए छात्राओं को प्रेरित करते हुए सभी को धन्यवाद दिया । इस आयोजन पर सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।