महिलाएं नैतिकता, निष्ठा, निर्णय और नेतृत्व का प्रतिविंब: जोशी
जयपुर। श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला जैन डोड्या के नेतृत्व में लहरिया उत्सव आज नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां के तोतुका सभागार में धूूूमधाम से मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं से सजे इस समारोह में भाजपा के प्रदेशध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी सहित महरासमिति की 700 के आसपास महिलाओं ने शिरकत की। इस दौरान चातुर्मास धमाका कार्यक्रम हुआ,जिसमें उपस्थित महिलाओं ने आकर्षक पुरस्कार जीते, साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण, वृक्षारोपण और अहिंसात्मक सौंदर्य प्रसाधन के लिए महिलाओं ने प्रतिज्ञा ली और प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। अन्यराष्ट्रीय अध्यक्ष शीला जैन डोड्या एवं शालिनी बाकलीवाल, विद्युत लुहाड़िया ने बताया कि दो सेशन में हुए इस समारोह के शुभारंभ में दीप प्रज्जवलन दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुधान्शु ऋतु कासलीवाल किया। तत्पश्चात् चित्र अनावरण निर्मल शशी सौगानी, श्रीमती शकुन्तला चाँदवाड़, प्रदीप कुमार जैन ने किया। एक स्वर में अपने आसन से खड़े होकर सुधान्शु कासलीवाल, शीला डोड्या, निर्मल सौगानी के नेतृत्व पंचरंगा ध्वज लहराया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि महिलाएं नैतिकता, निष्ठा, निर्णय और नेतृत्व का प्रतिविंब है, वहीं डॉ. रक्षा भण्डारी ने कहाँ कि महिलाओं की प्रगति राष्ट्र के सशक्तिकरण को हमेशा बल देती है। मिसेज इंडिया श्वेता मेहता मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहाँ कि अपने संस्कारों को जीवित रखकर भी सौन्दर्य किया जा सकता है। पारंपरिक लहरिया में अहिंसात्मक सौन्दर्य प्रसाधन से 16 श्रृंगार से सज्जित संस्कारी बहु प्रतियोगिता का आयोजन 40 वर्ष तक की महिलाओं के बीच हुआ। निर्णायक श्रीमती नीना पहाड़िया सुश्री नुपूर जैन थी। प्रथम विजेता के रूप में सुभिका जैन, रनरअप जौली जैन और रूचिका जैन रही। विजेताओं को मिस इंडिया श्वेता मेहता मोदी, शीला जैन डोड्या ने मुकुट पहनाकर सम्मान किया। सुहागन का सिंगार प्रतियोगिता में महिलाओं ने रौचकता दिखाई। समारोह के बीच-बीच में लक्की ड्रॉ से लहरिया पुरस्कारों की बौछार हुई। इस मौके पर लहरिया क्वीन के खिताब से रचना बैद को नवाजा गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दो प्रतिमाधारी व्रती श्राविका डॉ. निर्मला सांघी एवं आशा लुहाड़िया, हेमा पाटोदी, विनीता बोहरा, तारामणि जैन व एकता बज को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। दूसरे सेशन में दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष निर्मल सौगानी का शपथ ग्रहण कराई गई। जयपुर शहर के अध्यक्ष संजय गोधा टीम का भी शपथ राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण जैन, शीला जैन डोड़्या, ने करवाया। इस अवसर पर श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष उमरावमल संघी, मानद् मंत्री सुनील बख्शी, राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाषचन्द जैन, वरिष्ठ उपाध्याक्ष दर्शन जैन, महामंत्री मनीष बैद, राजस्थान जैन युवा महासभा की ओर से ज्ञानचन्द झांझरी, प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा, पदम बिलाला, सुनील पहाड़िया, सुधीर गंगवाल, अशोक पाण्ड्या, अरूण कोड़ीवाल, विजय सौगानी उपस्थित हुए। संचालन शालिनी बाकलीवाल एवं मनीष बैद ने किया।