350 लोगों ने कराई ,जांच 105 लोग, मोतियाबिंद के लिए आनंदपुर जाएंगे
मनीष विद्यार्थी/सागर। वैश्य महासम्मेलन मकरोनिया सागर द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण शिविर में 105 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। वैश्य महासम्मेलन मकरोनिया, सागर एवं लायंस क्लब सागर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन स्नेहभवन, अंकुर कॉलोनी, मकरोनिया में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नितेश गुप्ता जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन सागर एवं विशिष्ट अतिथि गुलझारीलाल जैन वरिष्ठ समाजसेवी सह चेयरमैन फास्ट आईएएस अकादमी सागर थे। सबसे पहले मां सरस्वती की वंदना एवं पूजन कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर का प्रारंभ आज के मुख्य अतिथि नितेश गुप्ता द्वारा किया गया। सुरेश जैन बीज निगम अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन मकरोनिया नगर ने बताया कि डॉ दीपक सिह एवं उनकी टीम के द्वारा 221 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया जाकर 105 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया, जिन्हें सतगुरु सेवा संस्थान संकल्प ट्रस्ट आनंदपुर लटेरी में मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु भेजा गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी 221 मरीजों का डॉ. द्वारा शुगर एवं ब्लड प्रेशर की भी निशुल्क जांच की गई, साथ ही पिछले महीने हुए सभी सफल ऑपरेशन वालों को निशुल्क चश्मो का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं मरीजों ने वात्सल्य भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन नगर के अध्यक्ष सुरेश जैन, महामंत्री राजेश जैन प्राचार्य, कोषाध्यक्ष धनीराम साहू, प्रचार मंत्री वीर निशिकांत सिंघई, मंत्री पीसी जैन शिक्षक, मीडिया प्रभारी मनीष विद्यार्थी, मंत्री रविंद्र जैन. शीतल जैन, अमृतलाल जैन, प्रो. अरविंद जैन प्राचार्य आनंद जैन, अशोक जैन, वीरेंद्र जैन, विनीत प्रधान, अजीत जैन बैंक कार्यकारी अध्यक्ष, राजीव भार्गव के साथ-साथ युवा वैश्य महासम्मेलन प्रांतीय महामंत्री सचिन स्पोर्ट्स, बद्री विशाल साहू, डॉ. अतुल ताम्रकार, महेश जैन रिटा. एसडीओ पीएचई, प्रकाश जैन मोदी मार्बल, रिषभ जैन मेडिकल शाहगढ़, उपाध्यक्ष संजय जैन शक्कर, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायंस क्लब सागर के अध्यक्ष सुनील सागर सचिव मुकेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष आर डी शर्मा के साथ-साथ बड़ी संख्या में लायंस क्लब एवं वैश्य महासम्मेलन के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सुरेश जैन बीज निगम एवं ला, सुनील सागर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।