झुमरीतिलैय। जैन संत कोडरमा में चातुर्मास कर रहे गुरुदेव मुनि श्री 108 सुयश सागर जी मुनिराज ने सभी जाने वाले यात्री संघ को मंगल आशीर्वाद देते हुवे कहा कि तीर्थ यात्रा और गुरुदेव चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महामुनिराज का दर्शन करने से मन को शांति ओर मंगल आशीर्वाद से सभी मंगलकार्य पूर्ण हो जाते है। अभी आचार्य श्री ससंघ का मंगल चातुर्मास उत्तरप्रदेश के बड़ौत शहर में हो रहा है और इस यात्रा के संघ नायक जैन सुरेश झांझरी, जैन अजय सेठी के नेतृत्व में 51 सदस्यीय टीम में समाज के महामंत्री जैन ललित सेठी, जैन नरेन्द्र झांझरी, सुरेश जैन, जैन सुरेन्द काला, मैत्री समूह के विशिष्ट सदस्य जैन अलका सेठी, जैन सरोज पापड़ीवाल, जैन आशीष सेठी,जैन राजीव छाबडा आदि विशेष रूप से शामिल है इन सब का स्टेशन पर समाज के मैत्री समूह के मनीष सेठी, राज अजमेरा, नविन सेठी, संजय गंगवाल, अन्नू-पिंकी सेठी, ललित-अंजू छाबडा ने सभी यात्रियों को माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और सभी यात्रियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि इन सभी को बहुत पुण्य का योग मिला है कि ये दर्शन को जा रहे है जाने के पूर्व जैन बड़ा मंदिर में महाशान्तिधारा ओर पूजन कर संध्या में भव्य आरती के साथ मुनि श्री सुयश सागर जी मुनिराज के मुखारबिंद से णमोकार चालीसा का पाठ सभी यात्रियों ने किया।
कोडरमा मीडिया प्रभारी नविन जैन, राज कुमार अजमेरा