“तुम्हारी जुल्फ के साए में शाम कर लूंगा”
जयपुर। पर्यटन विभाग एवं जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता से मधुरम संस्था के अंतर्गत जवाहर कला केंद्र में यादें रफी कार्यक्रम में जयपुर और देश के जाने माने कलाकारों ने महान गायक मो.रफी के सुप्रसिद्ध नगमे सुना कर दर्शको का दिल जीता। कार्यक्रम की शुरुआत में गायक संजय रायजादा ने “तू ही वो हसीन है” गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। उसके बाद जावेद हुसैन ने मदन मोहन की कंपोजीशन “तुम्हारी जुल्फ के साए में शाम कर लूंगा” सुनाकर तालियां बटोरी। सुप्रसिद्ध गायक डॉ. गौरव जैन ने “ओ मेरे सहेखुंबा ओ मेरी जाने” अपनी सुरीली आवाज में गाया। मोअज्जम हुसैन ने “गुलाबी आंखें जो तेरी देखी सुनाया”। कार्यक्रम में कई दो गाने भी पेश किए गए जिसमे जावेद हुसैन और पायल भट्टाचार्य ने “दीवाना हुआ बादल” गौरव जैन और दीपशिखा ने “आपको प्यार छुपाने की” संजय रायजादा दीपशिखा ने “धीरे धीरे चल चांद गगन में” नीलम शर्मा ने “गर तुम भुला ना दोगे” गायाl कार्यक्रम को सुरीला और संगीतमय में बनाने में तबले पर सावन डांगी, ढोलक पर पावन डांगी, कीबोर्ड पर रहबर हुसैन, सेक्सफोन पर रशीद खान, गिटार पर सुनील कुमार और पैड पर वसीम खान ने असरदार संगत कर मोहम्मद रफी की यादों को ताजा किया।