Monday, November 25, 2024

5 अग्रबंधु, अग्रज्योति अलंकरण व 2 लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित

जयपुर। अग्रबंधुओं की राष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका अग्रज्योति का 20वां स्थापना दिवस आज सांगानेरी गेट, जयपुर स्थित अग्रवाल काॅलेज के अग्रसेन ऑडिटोरियम’’ में आयोजित हुआ। इस मौके पर 5 अग्रवाल बंधुओं को ‘अग्रज्योति अलंकरण से तथा समाज सेवा में संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले 2 बंधुओं को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रधान संपादक मुकेश बंसल व कार्यक्रम समन्वयक एडवोकेट ओपी गुप्ता ने बताया कि प्रारंभ में समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अषोक गुप्ता व अध्यक्षता फोर्टी एवं अग्रवाल षिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेष अग्रवाल ने की। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि रीको निदेषक सीमाराम अग्रवाल,विषिष्ठ अतिथि आपीएस उमेष गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी प्रहलाद स्वरूप अग्रवाल, सुरेष ग्रुप व जयपुर होलसेल गारमेंट एसोसिएषन के अध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल तथा स्वागताध्यक्ष अग्रवाल समाज समिति के महामंत्री जगदीष नारायण ताड़ी आदि ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह में महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज ने भामाशाहों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से पधारे भामाषाह जयसिंहपुरा निवासी मुरारी लाल अग्रवाल, जयपुर निवासी सत्यनारायण अग्रवाल, किषनगढ़ निवासी आनन्दी लाल भरतीया, बधाल निवासी नरेष अग्रवाल, सवाईमाधोपुर निवासी सत्येन्द्र गोयल व समाजसेवी प्रभुनारायण अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद मोदी, बृजभूषणदास अग्रवाल, आरके अग्रवाल, नथमल बंसल व राजेष अग्रवाल को अतिथियों ने सम्मान स्वरूप तिलक, माला, दुपट्टा व महाजानी साफा पहनाकर, श्रीफल, शाॅल, अभिनन्दन पत्र व अलंकरण स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अग्रज्योति विशेषांक का आतिथियों ने विमोचन किया। इस अवसर पर प्रधान संपादक मुकेश बंसल ने अग्रज्योति की प्रगति की जानकारी दी। आयोजन में प्रकाष चन्द गुप्ता, मक्खनलाल काण्डा, राधेष्याम अग्रवाल, कमल किषोर अग्रवाल,मुख्य संयोजक नेमीचन्द गुप्ता आदि मौजूद रहे। अल्का अग्रवाल ग्रुप ने सांस्कृतिक प्रस्तति दी। मंच संचालन कमल नानूवाला व अंजना बैराठी ने किया। अंत में राजेन्द्र मोदी ने आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article