मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
गौरव जैन सिन्नी/अशोकनगर। चंदेरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की दरकार को ध्यान में रखते हुए भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने पिछले दिनों भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की एवं क्षेत्र में भाजपा का प्रतिनिधित्व न होने की वजह से पिछड़ रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से ईसागढ़ एवं चंदेरी के किसानों की खाद संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दोनों जगह खाद वितरण गोदाम खुलवाए जाने की मांग की जिससे लंबी दूर से किसानों को खाद लेने अन्यत्र न जाना पड़े। इसके अलावा उन्होंने ईसागढ़ में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने तथा नईसराय को नगर पंचायत का दर्जा देने, डिग्री कॉलेज खोले जाने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि नईसराय चंदेरी विधानसभा क्षेत्र का बड़ा कस्बा होने की वजह से वहां का समुचित विकास तभी सुनिश्चित होगा जब वहां नगर पंचायत बन जाएगी, साथ ही वहां के बच्चों को उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के बाद डिग्री कॉलेज के अभाव में ईसागढ़, अशोकनगर अथवा गुना जाना पड़ता है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के परिजनों को आर्थिक भार बढ़ने, अन्य परेशानियां होती हैं। अगर वहां डिग्री कॉलेज शुरू होता है तो क्षेत्र के बच्चों विशेषकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने ईसागढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम महिदपुर में सीएम राइस स्कूल खुलवाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। पूर्व जिला अध्यक्ष की मांग पत्र पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांगो को शीघ्र पूर्ण किए जाने का आश्वासन दिया।